Jaat Bhawan : निर्माणधीन जाट भवन से सिमेंट, सरिया और ईंट चोरी, सीसीटीवी में चोर कैद

HR Haryana News : Cement, rebar and brick stolen from Jaat Bhawan building under construction

WhatsApp%20Image%202023-05-11%20at%201.32.47%20PM%20(1) Jaat Bhawan : निर्माणधीन जाट भवन से सिमेंट, सरिया और ईंट चोरी, सीसीटीवी में चोर कैद


Bhiwani News : भिवानी जिले के सिवानी मंडी के नेशनल हाइवे पर निर्माणधीन जाट भवन से सिमेंट, सरिया और ईंट चोरी होने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में चोर एक गाड़ी में उपरोक्त सामान को चोरी करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। सिवानी मंडी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

सिवानी मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में समीति के उपप्रधान राजेन्द्र ने बताया कि जाट समाज द्वारा सिवानी मंडी में जाट भवन बनाने के लिए नेशनल हाइवे पर तीन एकड़ जमीन मोल खरीदी हुई है। इस जमीन पर जाट भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए निर्माण सामग्री ईंट, पत्थर, सिमेंट, सरिया सहित दूसरा सामान साइट पर डाला हुआ है। 

शिकायत में बताया कि उन्हें शक हुआ कि जाट भवन की निर्माण सामग्री गायब है तो उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा कि एक व्यक्ति गाड़ी में जाट भवन की साइट से निर्माण सामग्री सिमेंट, सरिया और ईंटें डालकर ले जा रहा है। जाट भवन से निर्माण सामग्री चोरी करने वाले की पहचान सिवानी निवासी अनिल पुत्र मांगेराम के रूप में हुई। सिवानी मंडी थाना पुलिस ने उपप्रधान राजेन्द्र की शिकायत पर कारवाई करते हुए अनिल के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment