Increasing the marriage age of girls is sheer stupidity: The social fabric will be destroyed – Khap
Latest Rohtak News : अगर लडक़ी के विवाह की आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष कर दी गई तो इसके भंयकर दुष्परिणाम होंगे। जो समाज में विभिन्न बुराइयों के जनक होंगे। सदियों से चला आ रहा हमारा ताना-बाना तहस-नहस हो जाएगा। उक्त बातें जाट भवन रोहतक में खाप पंचायत की अहम बैठक खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने लड़कियों की शादी की उम्र में बढ़ोतरी करने वाले बिल पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि संसद में आने वाले बिल पर चिंतन किया गया। इस बिल के अनुसार लड़की के विवाह की आयु 18 से 21 वर्ष करने का प्रस्ताव है। देश, समाज व महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह बिल भारतीय समाज को बहुत ही हानि पहुंचाने वाला है।
नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि मेडिकल साइंस व समाजशास्त्र के अनुसार लड़की- लड़कों के मुकाबले जल्दी वयस्क होती हैं, इसलिए विवाह की न्यूनतम आयु लड़की की 18 वर्ष और लडके की 21 वर्ष निर्धारित की गई थी। जो वर्षों से चली आ रही है और उसके परिणाम भी समाज हित और महिलाओं के हित में रहे हैं। भारत की अधिकतर आबादी गांव व देहात में बसती है और बहुत अधिक आबादी गरीबी रेखा से नीचे आज भी जीवन यापन कर रही है।
अगर आज के समय को देखा जाए तो बच्चे जल्दी वयस्क हो रहे हैं। ऐसे समय में लड़कियों की शादी की आयु को 21 वर्ष की सोचना ही घोर मूर्खता है। हमारी सभी दलों के सांसदों से अपील है कि इस बिल का विरोध करें अन्यथा इस बिल के विरोध में खाप पंचायतों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
इस मौके पर संजय देशवाल प्रधान देशवाल खाप, ओमप्रकाश नांदल प्रधान नांदल खाप, अशोक मलिक राष्ट्रीय महासचिव गठवाला खाप, जगवंत हुड्डा प्रवक्ता हुड्डा खाप, धर्मवीर पहलवान अटाकाम प्रधान, श्रीपाल सतगामा प्रधान, जयवीर ढुल जाट सभा प्रधान, सुरेश बुधवार सुनारिया, धर्मवीर मलिक खरावड़, सूबेदार सुरेश नांदल जाट भवन भवन मैनेजर, सुभाष गोयत महम चौबीसी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.