Screenshot 2025 0306 064219.png

हिसार जिले में हटाए जाएंगे अवैध कब्जे, कब्जाधारियों की फुलने लगी सांसे

0 minutes, 4 seconds Read

Illegal encroachments will be removed in Hisar district, encroachers are getting worried

हिसार में तालाबों के पास से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे

KPS Haryana News :

हिसार सहित हरियाणा के अनेक गांवों में तालाबों और उसके आसपास लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जे किए हुए हैं। प्रशासन ने अब इन अवैध कब्जों को छुटाने का मन बना लिया है। अगर प्रशासन सही नीति से कार्रवाई करता है तो आने वाले दिनों में अवैध कब्जाधारियों की मुसीबतें बढ़ने वाली है। हिसार प्रशासन ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ा भी दिया है।

सातरोड में तालाबों के आसपास के अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इसके लिए निगमायुक्त नीरज ने इंजीनियरों को दिशा निर्देश दिए। बुधवार को शहर के विकास को रफ्तार देने वाले आठ बड़े प्रोजेक्टों के निरीक्षण के लिए निगमायुक्त नीरज इंजीनियरों के साथ फील्ड में पहुंचे।

निगमायुक्त नीरज सुबह साढ़े दस बजे इंजीनियरों की टीम के साथ सातरोड पहुंचे। अमृत योजना के तहत हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। एक्सईएन संदीप धुंधवाल ने बताया कि अमृत योजना के तहत सातरोड में वर्तमान में करीव 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। एक वाटर टैंक बन चका है। निगमायुक्त इंजीनियरों के साथ तालाबों का निरीक्षण करने पहुंचें। सातरोड के तीन तालाबों में से एक तालाब के पास कई कब्जे थे। उन कब्जों को हटाने के संबंध में इंजीनियरों को दिशा निर्देश दिए।

विकास कार्यों का स्टेटस

सातरोड में अमृत योजना का कार्य 50 प्रतिशत हो चुका है। टाउन पार्क के पहले फेज का काम 70 प्रतिशत हो चुका है। जबकि दूसरे फेज का 30 प्रतिशत काम हो चुका है। इंडस्ट्रियल एरिया का वहां पर कार्य अभी बाकी है जहां जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीवरेज लाइन बिछनी है। वहीं काम अभी लंबित है। तीन में से दो तालाबों के आसपास के तकरीबन अवैध कब्जे हट चुके है। एक के पास तीन चार अवैध निर्माण है। जिन्हें लोग स्वयं तोड़ रहे है।

निगमायुक्त ने इन कार्यों का किया निरीक्षण

  • सातरोड में अमृत योजना का
  • सातरोड में तालाबों का निरीक्षण
  • टाउन पार्क का कार्य जांचा
  • इंडस्ट्रियल एरिया में नवनिर्मित सड़कों की जांच की
  • ऋषि नगर श्मशानभूमि
  • आनंद निकेतन में सीएचसी सेंटर
  • पटेल नगर में पार्किंग
  • पटेल नगर में खाली जमीन की बाउंड्री वाल की जांच की

अमृत योजना के तहत हो रहे ● कायों से लेकर टाउन पार्क व ऋषि नगर श्मशानभूमि तक करीब 10-11 विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अनियमितता नहीं मिली है।

  • नीरज, निगमायुक्त, हिसार

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading