Verification: b1e7fd82dbe5d790

Narwana Accident : हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर भीषण हादसा ; 2 महिलाओं सहित 8 की मौत, गोगामेड़ी जा रहे श्रृद्धालुओं की गाड़ी को ट्राले ने पीछे से मारी टक्कर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Horrific accident on Hisar Chandigarh road: 8 people including 2 women died

Jind News: हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर नरवाना ( Narwana Accident) के पास श्रद्धालुओं से भरे छोटा हाथी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण दो महिलाओं सहित आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी इस दर्दनाक हादसे पर अपने एक अकाउंट पर दुख प्रकट किया है।

मेरी जानकारी कुरुक्षेत्र जिले के मरचेड़ी गांव से करीब दो दर्जन लोग छोटा हाथी ( टाटा मैजिक ) में सवार होकर राजस्थान के भादरा के पास गोगामेड़ी पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी कैथल हिसार नेशनल हाईवे पर गांव बिघराना के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर लाने टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की टाटा मैजिक के प्रकट से उड़ गए और उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई और गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और घायलों को निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा है। जहां पर डॉक्टरों ने एक बच्चे और दो महिलाओं सहित आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि करीब 10 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग हॉस्पिटलों में भर्ती करवाया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्सपर्ट पर जींस सड़क हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दे और घायलों को जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि सरदारों की मौत की खबर सुनकर वह बहुत आहत हैं और यह बहुत ही दुखद है।

 

कल दिनांक 2.09.2024 को समय करीब 10.00 बजे रात को गाङी नम्बर HR65A 8574 में सवार होकर मैं वा मेरे गांव वा आसपास के गांवों के लोग नम्बर 1 शमशेर पुत्र गोधुराम जाति सैणी वासी मरचेहङी जिला कुरुश्रेत्र, नम्बर 2 तेजपाल पुत्र जयराम कौम सैणी वासी मरचेहङी जिला कुरुश्रेत्र,नम्बर 3 कोकु पुत्र रघबीर कौम राजपुत वासी मरचेहङी जिला कुरुश्रेत्र , नम्बर 4 सुरेश पुत्र फुल सिंह कौम झीमर वासी मरचेहङी जिला कुरुश्रेत्र, नम्बर 5 परमजीत कौर पत्नी अशोक कुमार पुत्र बचनाराम झीमर वासी मरचेहङी जिला कुरुश्रेत्र ,नम्बर 6 कामीनी पुत्री राजबीर कौम गडरिया वासी मरचेहङी, नम्बर 7 मुर्ति पत्नी शिवदयाल कौम झीमर वासी मरचेहङी जिला कुरुश्रेत्र ,नम्बर 8 रुकमणी पत्नी जगमोहन कौम गडरिया वासी मुस्तापुर जिला कुरुक्षेत्र, नम्बर 9 रोशनी पत्नी औमप्रकाश जाति गडरिया वासी रणढोला जिला करनाल, नम्बर 10 कुलदीप पुत्र मामराज कौम जाट वासी मरचहेङी जिला कुरुक्षेत्र, नम्बर 11 गुलजार सिंह पुत्र प्यारा सिंह पुत्र ज्युणाराम कौम गडरिया वासी रामपुरा जिला कुरुक्षेत्र हलवाई , नम्बर 12 सलोचना देवी पत्नी स्व सुरजीत सिंह उर्फ पिन्टु वासी मरचेहङी जिला कुरुक्षेत्र , नम्बर 13 लवली उर्फ सुखदेव पुत्र बबलु कौम झीमर वासी तरावङी जिला करनाल ( बचना का दोहता ) बच्चा, नम्बर 14 जयपाल पुत्र गोधुराम कौम सैणी वासी मरचेहङी जिला कुरुश्रेत्र, नम्बर 15 ईशरो उर्फ गुडडी पत्नी राजपाल कौम गडरिया वासी रणढोला जिला करनाल, नम्बर 16 राजबीर पुत्र जगीर सिंह कौम गडरिया वासी मरचेहङी वा नम्बर 17 गाङी चालक राजबीर पुत्र फुल सिंह कौम गडरिया वासी सुनैहरियो जिला कुरुक्षेत्र, गोगामेङी राजस्थान के लिये चले थे और गाङी को राजबीर पुत्र फुल सिंह उपरोक्त चला रहा था ।

 

 

3.09.2024 को समय करीब 12.30 AM पर जब हम गांव बिधराणा जिला जीन्द के पास पहूँचे तो हमारी गाङी आराम से अपनी साईड में चल रही थी तो पीछे से हमारी गाङी में जोरदार टक्कर लगी जिससे हमारी गाङी पलटे खाकर सङक के किनारे गडडो में जा गिरी मुझे वा राजबीर पुत्र जगीर सिंह कौम गडरिया वासी मरचेहङी को कम चोटें आई क्योकि हम गाङी में आगे बैठे थे । मैने वा राजबीर पुत्र जगीर ने गाङी से निकल कर देखा तो पीछे हमारी गाङी में सवार सभी व्यक्तियों को तथा गाङी चालक राजबीर को काफी चोटें लगी थी ।मैने देखा कि हमारी गाङी में पीछे से टक्कर मारकर एक्सीडेंट करने वाला एक बङा ट्रक था जिसका चालक ने कुछ ही दुरी पर ट्रक को खङा कर रखा था । मैने वा राजबीर ने राह चलते वहीकलों वा पुलिस की मदद से सभी घायलों को अम्बुलैंस वा अन्य साधनों से नरवाना के सरकारी हस्पताल पहूँचाया और बाद में मैने एक्सीडेंट करने वाले ट्रक का नम्बर देखा तो RJ23GC8996 था और चालक का नाम पता पुछा तो राकेश पुत्र भंवर लाल वासी खिरोङ जिला झूंझनू राजस्थान बतलाया जिसको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूँ ।

 

 

इस एक्सीडेंट में अब तक कुलदीप पुत्र मामराज कौम जाट वासी मरचहेङी जिला कुरुक्षेत्र, गुलजार सिंह पुत्र प्यारा सिंह पुत्र ज्युणाराम कौम गडरिया वासी रामपुरा जिला कुरुक्षेत्र हलवाई, सलोचना पत्नी सुरजीत सिंह उर्फ पिन्टु वासी मरचेहङी जिला कुरुक्षेत्र , लवली उर्फ सुखदेव पुत्र बबलु कौम झीमर वासी तरावङी जिला करनाल ( बचना का दोहता ) बच्चा, जयपाल पुत्र गोधुराम कौम सैणी वासी मरचेहङी जिला कुरुश्रेत्र, ईशरो उर्फ गुडडी पत्नी राजपाल कौम गडरिया वासी रणढोला जिला करनाल वा हमारी गाङी चालक राजबीर पुत्र फुल सिंह कौम गडरिया वासी सुनैहरियो की इस एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण मौत हो चुकी है वा दुसरे घायलों को डाक्टर साहब ने अन्य बङे हस्पताल में ईलाज के लिये रैफर किया है ।

ये भी पढ़ें :- नीचे दी गई लाइन पर टच करें

Hansi News : दो बेटों के पिता पूर्व फौजी ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट, बास थाने में मामला दर्ज,

Hansi News : लाखों रुपए का सामान चोरी, आधी रात को छत के रास्ते घर में घुसे चोर

हिसार में अवैध पिस्तौलों सहित दो गिरफ्तार,

राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, आज से ही जसदीप सिंह गिल को सौंपी गद्दी, नाम दान देने की भी मंजूरी, जाने ब्यास डेरे के नए गुरु कौन बने और कितने पढ़ें लिखे हैं, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरजिंदर सिंह ढिल्लों ने क्यों सौंपी गद्दी,
Hansi News : नारनौंद हल्के के गांव से युवती लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला,
हांसी के नजदीकी गांव में मां बेटे के शव घर में मिले, महिला फंदे पर लटकी मिली, बेटे के शव जमीन पर, मिले चोट के निशान,

Leave a Comment