Hisar will tickle you with the satire of humorous poets
KPS Haryana News : हिसार होली का दिन हो और शहर को कवियों की कविताओं से हंसने का मौका मिले तो कौन छोड़ेगा। हिसार को हंसाने और गुदगुदाने के लिए अग्रवाल सेवा समिति अर्बन एस्टेट-2 में 13 मार्च को होलिका दहन के साथ 16वां हास्य कवि सम्मेलन करवाने जा रहा है। इसमें देश के कई बड़े कवि हिसार में पहुंचेंगे और अपना जलवा बिखेरेंगे। सायं छह बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में Hindi Dainik मीडिया पार्टनर है।
अग्रवाल सेवा समिति अर्बन एस्टेट-टू के तत्वावधान में शाम को पहले होलिका दहन होगा। उसके बाद शाम को अर्बन एस्टेट 2 स्थित कम्युनिटी सेंटर में हास्य कवि सम्मेलन होगा। हास्य कवि सम्मेलन में विशेष रूप से प्रताप फौजदार, प्रवीन शुक्ला, अनिल अग्रवंशी, भुवन मोहिनी और सत्य नारायण सत्यम कलाकार भाग लेंगे। जो अपनी कविताओं से लोगों को हसाएंगे। अग्रवाल सेवा समिति की तरफ से हर साल हास्य कवि सम्मेलन और होलिका दहन का कार्यक्रम होता है। होलिका दहन में सभी सेक्टरवासी परिवार सहित पहुंचते हैं। उसके बाद शाम को कवि सम्मेलन में शहर के लोग पहुंचते हैं। समिति के प्रधान जय कुमार बंसल ने बताया कि कवि सम्मेलन और होलिका दहन की तैयारियां तेजी से चल रही है। शहरवासियों के लिए यह समिति की तरफ से एक होली का तोहफा होता है। सभी शहरवासी हंसेंगे और खुश रहे यह उनका मकसद है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, गौसेवक विजय कौशिक होंगे। होलिका पूजन एवं दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गौसेवक पतराम राजलीवाला और पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला सहित राकेश बंसल होंगे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.