Hisar Sonu bugana Murder Case update
हिसार जिले के गांव बुगाना में गुरुवार की सुबह गोली मारकर हुए ( HISAR sonu Murder Case) सोनू हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों के बयान पर फतेहाबाद जिले के आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाम शुरू कर दी है। सोनू हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के भाई के बड़े भाई के बयान पर कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Hisar Sonu murder case update : ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी हिसार में लगाया जाम, डीएसपी ने दी चेतावनी,
हिसार बस स्टैंड के बाहर ग्रामीणों ने लगाया जाम,
हिसार बस स्टैंड से निकलने वाली बसें अंदर फंसी
चंडीगढ़ और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी
जाम लगने से हिसार शहर हुआ जाम, हजारों गाड़ियां जाम में फंसी
जाम के फोटो, वीडियो देखें
Hisar Sonu murder case update : ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी हिसार में लगाया जाम, डीएसपी ने दी चेतावनी
बरवाला थाना पुलिस को दिए बयान में गांव बुगाना निवासी रोहताश पुत्र बलवान सिंह वासी ने बताया कि हम दो भाई है। सोनु मेरा छोटा भाई है। मैं गाँव के सरकारी स्कुल के पास मौजुद था कि समय करीब सुबह आठ-सवा आठ बजे मेरे भाई की दुकान पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी जो मैंने उधर जाकर देखा तो कई व्यक्ति मेरे भाई की दुकान पर गोली चला रहे थे उनमें मैडकु पुत्र प्रहलाद, माट पुत्र प्रहलाद, अमित वासी डंढेरी, माट का साला, अजय पुत्र राजकुमार नैन, लविश उर्फ मैंडिस पुत्र सुधीर नैन, राकेश पुत्र बल्लु ठाकर व अन्य दो व्यक्ति जिनका गाँव समैण थे।
पुलिस को दिए बयान में बताया कि जो माट पुत्र प्रहलाद, माट का साला अमित, अजय व राकेश ने अपने हाथों में पिस्तौल ले रखी थी। जिन्होने अलग-2 दिशा से मेरे भाई सोनू को उसकी दुकान पर घेरकर अपने हाथों में ली पिस्तौलों से गोली मारी। ये सभी एक बुलेट मोटरसाईकिल व तीन अन्य मोटरसाईकिलों पर पिस्तौल लहराते हुए मौका से चले गये। इन लोगों ने मेरे भाई को बेवजह गोली मारकर हत्या की है। इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे। मौके पर वेदप्रकाश, चंद्रभान, प्रवीण पुत्र हेतराम व अन्य लोगों ने देखा है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.