Hisar Scooty Theft : इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरों पर पुलिस का प्रहार, चोरी शुदा 11 इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार,

0 minutes, 5 seconds Read

WhatsApp%20Image%202025-02-17%20at%206.37.47%20PM Hisar Scooty Theft : इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरों पर पुलिस का प्रहार, चोरी शुदा 11 इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार,
Hisar Scooty Theft case Update :  इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरों पर पुलिस का प्रहार, 

 Hisar News : हिसार में बाइक व स्कूटी चोरी की वारदातों में काफी बढ़ौतरी हो रही है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए हिसार सीआईए ने करवाई करते हुए स्कूटी चोरी के मामले में दो आरोपितों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई 11 स्कूटी बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 14 जनवरी की दोपहर को एमिनेंट मॉल के पास से इलैक्ट्रिक स्कूटी चोरी की थी। जिसके बारे में मंगाली आकलन निवासी एक लडक़ी की शिकाकत पर थाना एचटीएम पुलिस थाने ने 14 जनवरी को संबंधित धाराओं के तहम मामला दर्ज किया गया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए स्कूटी चोरी के मामल में आदमपुर निवासी अमन और खारा बरवाला निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा अलग अलग जगह से चुराई गई 11 इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है।

        उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि उपरोक्त दोनो आरोपियों की अपराधिक पृष्ठभूमि है। आरोपी अमन स्कूटी चोरी के  मामले में जेल में बंद था जो 6 फरवरी को जमानत पर बाहर आया है। अमन और दो स्कूटी चोरी के अभियोग थाना आजाद नहर और एक एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग नोहर भादरा में अंकित है। जिस में यह जमानत पर रिहा है। आरोपी राजेश पर भी एक अभियोग एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है। आरोपियों ने 2 स्कूटी थाना अर्बन एस्टेट क्षेत्र, 2 सिविल लाइन  क्षेत्र, 2 थाना शहर क्षेत्र, एक अग्रोहा, 2 स्कूटी मधुबन पार्क के पास से और एक स्कूटी कोर्ट कॉम्प्लेक्स से चोरी की थी। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading