Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar Road Accident: ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Road Accident, Tractor-trolley hits scooter

Hisar News Today : हिसार बरवाला मार्ग पर तलवंडी राणा पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी सवार दो कर्मचारियों को टक्कर मार दी। Hisar Barwala Marg Accident में गांव बहबलपुर निवासी 47 विजय कुमार की मौत हो गई। गांव बाड्डो पट्टी निवासी रिक्की घायल हो गया। पुलिस ने रिक्की के बयान पर आरोपित ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। विजय के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया।

रिक्की ने पुलिस को बताया कि सेक्टर एक के सामने में HKRN workshop Hisar में मैकेनिक की नौकरी करता है। उसके साथ वर्कशाप में गांव बहबलपुर निवासी विजय भी ड्राइवर की नौकरी करता था। वह विजय के साथ 2016 से ही प्रतिदिन घर से ड्यूटी पर आते-जाते थे। 12 नवंबर को वह इलेक्ट्रोनिक स्कूटी पर विजय कुमार के साथ ड्यूटी पर आ रहे थे। विजय पीछे बैठा हुआ था।

जब वो Chandigarh Rajgarh Road पर नजदीक तलवंडी राणा पुल से थोड़ा आगे पहुंचे तो एक ट्रैक्टर ट्राली चालक ने एक दम से कट मारकर उनकी स्कूटी को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही में सड़क के बीच में बने डिवाइडर पर जा गिरा। विजय और स्कूटी सड़क में बीच में जा गिरे। मैं कुछ देर तक बेहोश हो गया था। जब उसे होश आया तो एक राहगीर कार चालक की मदद से घायल विजय को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने विजय को मृत घोषित किया।

 

हांसी आईटीआई के पास हादसा, पराली से भरे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से युवक की मौत

Hansi ITI के पास हादसा, पराली से भरे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से युवक की मौत

Leave a Comment