Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar Road Accident : हांसी में गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Road Accident: Bike rider dies after being hit by car in Hansi

Hansi News : हिसार जिले के बास थाना क्षेत्र के गांव खरकड़ा के पास सड़क हादसे ( Road Accident ) में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बास थाना पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव बड़सी जाटान निवासी मनजीत ने बताया कि वो खेती बाड़ी का काम करता है और उसके ताऊ दयानंद का लड़का जगजीत भी खेती बाड़ी करता है। 17 नवंबर को जगजीत किसी काम से बाइक पर सवार होकर भाटोल जाटान गांव गया हुआ था कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई का खरकड़ा गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है।

सूचना मिलते ही वो अपने परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि जगजीत का मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़ा हुआ है और एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी विन्यु न0 HR 31S-0323 मौके पर ही खड़ी थी। जबकि उसके भाई जगजीत व प्रदीप को उपचार के लिए राहगीरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। जब वो अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसके भाई जगजीत को एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथ घायल हुए प्रदीप का प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रैफर कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई मनजीत के बयान पर विन्यु न0 HR 31S-0323 गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment