Hisar Nikay Chunav Update : मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस पर साधा निशाना

0 minutes, 1 second Read

धड़ों में बंटी कांग्रेस अभी चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं पाई : बड़ौली


Hisar Nikay Chunav Update: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली ने हिसार में दावा करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत तय है। जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की ठान ली है। कांग्रेस को घेरते हुए श्री बड़ौली ने कहा कि गुटों में बंटी कांग्रेस चुनाव लड़ना तो दूर अपने सभी धड़ों को भी एकजुट नहीं कर पाई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को हिसार में आधा दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली के लिए वोट मांगी।






जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की ठान ली : पंडित मोहन लाल बड़ौली

हिसार पहुंचे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली का लोगों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा को जनादेश देकर जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है और अब निकाय चुनाव में जनता भाजपा का साथ देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का पूरा मन बना चुकी है। श्री बड़ौली ने कहा कि लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि केंद्र व हरियाणा में भाजपा की सरकार है, इसलिए क्षेत्र का विकास ट्रिपल इंजन की सरकार में संभव है।








-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मेयर सहित पार्टी उम्मीदवारों में पक्ष में की नुक्कड़ सभाएं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर जनता शहर के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी और कांग्रेस को इस चुनाव में भी मुंह की खानी पड़ेगी। श्री बड़ौली ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जो हर वर्ग की आशाओं पर खरा उतरती है। केन्द्र की मोदी और प्रदेश की नायब सरकार अपने संकल्प पत्रों को पूरा करते हुए जनकल्याण की योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो वादा करती है उसे गारंटी के साथ पूरा करती है।
श्री बड़ौली ने कहा कि भाजपा ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का जो वादा किया है उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा बजट के बाद महिलाओं को 2100 रुपये देने का संकल्प पूरा करने का ऐलान कर दिया है। नायब सरकार के निर्णय से प्रदेश की आधी आबादी खुश है। प्रदेश अध्यक्ष ने शहर की जनता ने अपील करते हुए कहा कि वे कमल के फूल के बटन के निशान पर वोट देकर शहर की छोटी सरकार बनाएं।





प्रदेश अध्यक्ष ने इन स्थानों पर की जनसभाएं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को शहर में आधा दर्जन स्थानों पर जनसभाएं व कार्यक्रम किए। उन्होंने ब्राह्मण धर्मशाला जहाजपुल, भगवान परशुराम जनसेवा समिति ब्रह्म संस्कृत पाठशाला धोबी घाट, सूर्य नगर गली नंबर 10 के पीछे व आजाद नगर में भारती विद्या मंदिर के सामने नुक्कड़ सभाएं की। इसके अलावा उन्होंने गुरुद्वारा भाई जी जीवन सिंह, डोगरान मोहल्ला में आयोजित कीर्तन में भी हिस्सा लिया।






कार्यक्रमों में ये नेता रहे मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली के कार्यक्रमों में अनेक नेता मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली व प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र सहित संबंधित वार्डों के उम्मीदवार मौजूद रहे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading