Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar News Today : नाकाबंदी के दौरान आई 20 गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News Today: huge amount of illegal liquor was recovered from 20 vehicles during the blockade

Hisar News Today : हिसार जिले में अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा पुलिस ने साबरवास किरमारा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक i20 गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। अग्रोहा थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

9 बॉक्स में 108 बोतल शराब बरामद की है। एएसआई रामजी लाल ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव कुलेरी निवासी धौलूराम उर्फ मोदु अपनी गाड़ी में अवैध रूप से शराब भर कर साबरवास किरमारा रोड पर आ रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के साबरवास किरमारा रोड पर नाकाबंदी शुरू की। उसी समय सफेद रंग की एक गाड़ी आती दिखाई दी जिसे रुकने का इशारा किया तो चालक उसे तेज रफ्तार में भाग ले गया।

जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया तो चालक गाड़ी छोड़ कर खेतो में भाग गया। नियमनुसार आई20 गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिग्गी में 9 बॉक्स में 108 बोतल देसी शराब बरामद हुई। बरामद शराब को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त धौलूराम उर्फ मोदु के खिलाफ थाना अग्रोहा में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

Leave a Comment