2 arrested in case of theft of iron chain from truck
Hisar News Today: Hisar Police ने सेक्टर 27/28 हिसार में खड़े ट्रक से लोहे की चैन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है इस मामले में पुलिस एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
ASI सूरजमल ने बताया कि सेक्टर 13 हिसार निवासी नितिन कुमार ने 22 जनवरी 2025 को थाना सदर हिसार में सेक्टर 27/28 स्थित उसके ट्रांसपोर्ट के ऑफिस के सामने खड़े ट्रक से लोहे की चैन चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में इंद्र कॉलोनी सातरोड खास निवासी जसबीर उर्फ जस्सी और सागर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि उपरोक्त दोनो आरोपी सगे भाई है। इन्होंने अपने तीसरे भाई धर्मवीर उर्फ गोलू के साथ मिलकर ट्रक से लोहे की चैन चुराई। पुलिस द्वारा आरोपी धर्मवीर उर्फ गोलू को पहले ही गिरफ्तार कर लोहे की चैन बरामदगी उपरांत जेल भेजा जा चुका है। उक्त दोनों आरोपियों जसबीर उर्फ जस्सी और सागर को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिसार में गाड़ियों में लगी आग, धूं धूं कर जली कई गाड़ियां,
हिसार में नशा तस्कर महिला गिरफ्तार,