Hisar News: Shopkeeper attacked under Dabda Chowk bridge
हिसार के डाबड़ा चौक पुल के नीचे निजी अस्पताल के पास चार युवकों ने मारपीट कर गांव किनाला निवासी दुकानदार सत्यवान को घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने इस संबंध में चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
किनाला के सत्यवान ने पुलिस को बयान देकर कहा कि मैं डाबड़ा चौक पुल के नीचे एक अस्पताल के सामने चाय की दुकान चलाता हूं। हम दो भाई व दो बहन हैं। हम चारों शादीशुदा हैं। मैं रविवार को अपनी दुकान बंद करके बाइक अस्पताल के पास खड़ी करके घर जाने लगा। तभी सामने से श्यामा आया। वह आते ही कहने लगा कि तू मेरे से किस चीज के पैसे मांग रहा था। तब मैंने उससे कहा कि तुमने खाना खाया था, मैं उसके पैसे मांग रहा था। फिर उसने कहा कि हम किसी के खाने के पैसे देते ही नहीं हैं। मैंने उससे कहा कि खाने के पैसे तो देने ही पड़ेंगे। इस बीच अंकुश वहां आ गया। इस दौरान श्यामा ने मेरी बाइक की चाबी निकाल ली। फिर दोनों मुझे थप्पड़-मुक्के मारने लगे। तभी श्यामा ने आवाज देकर मोनू व बागा को बुला लिया। वे पास के अस्पताल के कर्मचारी हैं।
वे दोनों दौड़कर आए। फिर चारों ने रास्ता रोककर मुझे लात, मुक्के व थपड़ मारे। हमलावरों ने मेरे को जान से मारने की धमकी भी दी। मैंने बचाओ-बचाओ का शोर मचाया तो आस-पास लोग इक्कठे हो गए।
तब चारों हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गए। झगड़े में मेरा फोन और करीब 2500 रुपए वहीं गिर गए। बाद में मेरी पत्नी नीलम वहां आई और मुझे एंबलैंस में सिविल अस्पताल में पहुंचाया। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने इस संबंध में चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.