Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar News: बरवाला में बुआ के घर आई विवाहिता लापता, हिसार ऑटोमोबाइल्स कंपनी में करती है काम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News , Married woman who came to her bua house in Barwala is missing, she works in Hisar Automobiles Company

Hisar News Today : बरवाला क्षेत्र के गांव जेवरा में अपनी बुआ के घर आई एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला की शादी हांसी क्षेत्र के गांव में की हुई है और वो हिसार की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करती है। बरवाला थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके मामा की लड़की की गुमशुदा की का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव जेवरा निवासी मनोज ने बताया कि झज्जर जिले के गांव दादरी तोए के रहने वाले उसके मामा की लड़की सीमा जिसकी शादी हांसी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर गांव में की हुई है और वो हिसार के दिन दो चौक के पास एक ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करती है। वह कुछ दिन रहने के लिए उसके पास 9 दिसम्बर को आई थी। मनोज ने बताया कि उसने 10 दिसंबर को अपने मां की लड़की से को गांव सरसोद बिचपड़ी के बस स्टैंड से साधन में बैठाकर हिसार भेजा था। क्योंकि सीमा ने कहा था कि वह हर रोज ड्यूटी पर यहां से आती जाती रहेगी। लेकिन देर शाम तक वह वापस घर नहीं पहुंची।

मनोज ने बताया कि उन्होंने इसकी काफी तलाश की लेकिन वह ना ही तो अपनी ससुराल पहुंची और ना ही अपने मायके गांव दादरी तोए पहुंची। मनोज ने बताया कि उन्होंने जहां पर उसके मां की लड़की नौकरी करती थी वहां पर भी पता किया लेकिन वहां से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। बरवाला थाना पुलिस ने मनोज की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment