Hisar News : हांसी में तलाक शुदा पत्नी को मारी गोली, साली का सिर फोड़ा, 8 साल पहले की थी लव मैरिज

Screenshot 2025 0304 084429.png

Hisar News: Divorced wife shot in Hansi, sali head broken

KPS Haryana News :

हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में एक युवक ने अपनी तलाकशुदा पत्नी को गोली मार दी, जबकि साली के सिर में ईंट मार कर उसके सर को फोड़ दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित युवक अपने दोस्तों के साथ कर में सवार होकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से गोली की खोल भी बरामद कर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव सुल्तानपुर निवासी विकास में करीब 8 साल पहले पूजा नाम की एक युवती के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद विकास और पूजा ने एक बच्चा पैदा किया लेकिन उनका किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। लव मैरिज की कहानी ऐसे बदले की उन दोनों के बीच तलाक हो गया। विकास और पूजा का बेटा अब अपने दादा के पास रहता है।

Screenshot_2025_0304_084429-300x153 Hisar News : हांसी में तलाक शुदा पत्नी को मारी गोली, साली का सिर फोड़ा,  8 साल पहले की थी लव मैरिज
Latest News Hansi Hisar

बताया जा रहा है की पूजा अपनी बहन के साथ अपने बेटे से मिलने के लिए गांव सुल्तानपुर स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी कि इसकी भनक विकास को लग गई। विकास एक गाड़ी में तीन-चार दोस्तों के साथ सवार होकर आया और स्कूटी को रुकवा कर पूजा को गोली मार दी। जब बीच बचाव करने पूजा की बहन आई तो उसने ईट उठाकर पूजा के सिर में दे मारी जिससे पूजा का भी सिर फूट गया। इस वारदात को अंजाम देकर आरोपित विकास अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग गया। गोली लगने से पूजा भी गंभीर रूप से घायल हो गई और ईट लगने से उसकी बहन के सिर से भी खून बहने लगा। दोनों को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस वारदात की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई सिटी थाना प्रभारी सदानंद और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से गोली की खोल बरामद हुई है और पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जब विकास और पूजा नहीं लव मैरिज की थी तो इससे उसका परिवार नाखुश था। क्योंकि विकास अक्सर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होता रहता था और इससे परिवार परेशान हो चुका था इसलिए उसने विकास को अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया था। लेकिन विकास का पिता अपने पोते को उनके हवाले नहीं छोड़ना चाहता था और उसकी खुद ही पल उसका पालन पोषण कर रहा है।

ये समाचार भी पढ़ें :

चीका में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, तीन साल पहले हुई थी शादी, एक बेटी का पिता था मृतक ,

Latest Hindi News Haryana ; हरियाणा आज के ताजा समाचार, देश प्रदेश की बड़ी खबरें, टॉप 10 न्यूज़, दिनभर की सुर्खियां,

Hbse Exma Center : हिसार के मतलोडा और कैमरी परीक्षा केन्द्र पर दूसरे परीक्षा में बैठाए, चार के खिलाफ मामला दर्ज

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment