Hisar Government College One person caught with illegal pistol, one arrested in case of posting with weapons
Haryana News Today : सीआईए हिसार ने Government College Hisar के पास से एक व्यक्ति को लहू कर अवैध पिस्तौल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं अग्रोहा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन के मामले में ए
क युवक को गिरफ्तार किया गया है।
ASI सूरजभान ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर गवर्मेंट कॉलेज के पास से पुलिस टीम को देख असहज हो भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव नंगथला निवासी योगेश उर्फ योगी बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उक्त योगेश उर्फ योगी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त योगेश उर्फ योगी के खिलाफ थाना सिविल लाइन हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन के मामले में आरोपी गिरफ्तार
अग्रोहा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन के मामले में आरोपी किरमारा निवासी प्रदीप उर्फ दीप को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सिपाही सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड की थी। जिसके बारे में 5 मई 2024 को थाना अग्रोहा में आर्म्स एक्ट के तहत म
ामला दर्ज किया थ
ा। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किरमारा निवासी प्रदीप उर्फ दीप को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरो
पित से पूछताछ
क
र अदालत
में पेश कर
जेल भेज दिया गया है।