Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar Evening News : Latest Hisar Crime News; हिसार पुलिस ने इन मामलों में अपराधियों को किया काबू

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Evening News : Latest Hisar Crime News

खराद की दुकान से समान चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Uklana News : उकलाना थाना पुलिस ने सुरेवाला चौक स्थित खराद की दुकान से सामान चोरी के मामले में दो आरोपियों बिठमड़ा निवासी दीपक और संदीप को गिरफ्तार किया गया है।

सहायक उप निरीक्षक फ़लेल सिंह ने बताया कि थाना उकलाना में सुरेवाला मोड पर खराद की दुकान संचालक खैरी निवासी सुनील कुमार ने उसकी दुकान से 29 जून 2024 को सामान चोरी के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में उसने बताया कि सुरेवाला चौक पर उसकी M.K इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। 29 जून 2024 की रात में उसकी दुकान से 4 बैल्डिग सेट, 2 कटर, 2 ग्रेन्डर, चाबी टुल, गैस सिलैन्डर, दो मोटर, एक चैक कुप्पी, दो हैमर सहित सामान चोरी हो गया। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना उकलाना में मामला दर्ज किया था।

जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक फ़लेल सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने अपने साथी सुनील सहित खराद की दुकान में चोरी की वारदात की। पुलिस द्वारा आरोपित सुनील को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपितों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है आरोपितों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लोडेड अवैध पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति काबू

Hisar News : अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने हिसार सेक्टर 27/28 टी प्वाइंट से एक व्यक्ति को काबू कर एक लोडेड अवैध पिस्तौल सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है।

मुख्य सिपाही अजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान हिसार सेक्टर 27/28 टी प्वाइंट के पास मौजूद थी कि उसी समय सेक्टर की तरफ से एक व्यक्ति पैदल पैदल आता दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देख अचानक असहज हो वापस जाने लगा। जिसे शक कर आधार पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सातरोड खुर्द निवासी अमन उर्फ बच्ची बताया।

नियमनुसार तलाशी लेने पर उक्त अमन उर्फ बच्ची के कब्जे से अवैध लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ। जिसे खाली करने पर उसमें से जिंदा कारतूस और उसकी पेंट की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर उक्त अमन उर्फ बच्ची के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

बंद मकान से आभूषण चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा संपूर्ण आभूषण बरामद

Hisar News : अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने कृष्णा नगर हिसार स्थित बंद मकान से आभूषण चोरी के मामले में आरोपी कृष्णा नगर निवासी अर्जुन उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया है।

मुख्य सिपाही जय प्रकाश ने बताया कि अर्बन एस्टेट चौकी में कृष्णा नगर निवासी महिला ने उसके बंद मकान से आभूषण चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 20 नवंबर को वह अपने मकान को ताला लगा होशियारपुर पंजाब गई थी। 15 दिसंबर को उसे फोन पर उसके मकान का ताला टूटा होने के बारे सूचना मिली।

जब उसने घर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला और अलमारी में रखे हुए करीब 5 तोले सोने के गहने गायब मिले। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में दर्ज केस में कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपित अर्जुन उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से चोरीशुदा संपूर्ण आभूषण बरामद किए है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पर पहले भी अलग अलग थाने में चोरी की 10 अभियोग अंकित है। आरोपित को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

YouTube video Budana mahapanchayat

Leave a Comment