Hisar Evening News : हिसार हरियाणा की बेटियां आज किसी से कम नहीं है हरियाणा की बेटियां बेटों से भी बढ़कर आगे काम कर रही है ऐसे में हरियाणा के हिसार की शिवांगी पाठक एक बार फिर से 26 जनवरी 2025 को पर्वतारोही क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी माउंट कोजिसको पर भारत देश का झंडा लहराएगी शिवांगी पाठक की माता आरती पाठक ने बताया कि शिवांगी पाठक 24 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया की चोटी पर जाने के लिए शुरुआत करेगी।

हरियाणा की बेटी शिवांगी पाठक जिसने 16 वर्ष की आयु में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करके वहां भारत की आन बान शांन तिरंगे को फहराकर बेटियों का नाम ऊंचा किया था उसके बाद उसने साउथ अफ्रीका की माउंट किलिमंजारो और फिर रूस की माउंट छोटी को फतह किया था।
शिवांगी पाठक की माता आरती पाठक ने बताया उसका सहयोग देने में ऑस्ट्रेलिया की ही एक ऑर्गेनाइजेशन वैदिक ग्लोबल और ब्राह्मण सभा के साथ जूस वेदा ने स्पॉन्सर किया है उसके लिए हम राकेश राय जादा जी एचपी भारद्वाज जी चंद्र शर्मा जी और विशाल शर्मा जी के आभारी हैं आप सबको पता ही है कि शिवांगी को प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार भी माननीय राष्ट्रपति जी से मिल चुका है और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शिवांगी का नाम यंगेस्ट माउंटेनियर के नाम से अंकित है.
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर मंत्री गौरव गौतम फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
Latest Evening News Hisar
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि महावीर स्टेडियम में होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश के युवा उद्यमिता, खेल व कानून राज्यमंत्री गौरव गौतम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बरवाला में हिसार विधायक सावित्री जिंदल, हांसी में हांसी विधायक विनोद भ्याणा तथा नारनौंद में नलवा विधायक रणधीर पनिहार कार्यक्रम में शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी सहित विभिन्न टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए जाएंगे। महावीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर विभिन्न कार्यों का समुचित प्रबंध करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एक्सटेंशन के प्लॉटों का होगा ड्रा
Hisar News Today :
लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एक्सटेंशन के तहत 24 जनवरी को 11 बजे ड्रा होगा। जिला परिषद सीईओ एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि यह ड्रा 6 ग्राम पंचायतों जिनमें खंड अग्रोहा के गांव चिकनवास, खासा महाजन, किराड़ा व सारंगपुर, खंड हिसार प्रथम के गांव डाया तथा खंड बरवाला के गांव गुराना के आवेदनकर्ताओं को ड्रा के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि ड्रा में उन आवेदनकर्ताओं को शामिल किया गया है जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है।
हरियाणवी संस्कृति को बचाने में सांग की अहम भूमिका – मोहित महाराणा
Narnaund News :
नारनौंद शहर की नई सब्जी मंडी में कवि स्वर्गीय जगत सिंह की 108 वीं जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय सांग समारोह की शुरुआत उपमंडल अधिकारी मोहित महराणा ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। उपमंडल अधिकारी ने बताया कि हरियाणवी संस्कृति को जीवित रखने का यही एकमात्र विकल्प बचा है। सांग के माध्यम से कलाकार अनेक सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए लोगों को जागरुक भी करते हैं। साथ ही प्रदेश की संस्कृति को पेश करके युवाओं को संस्कृति के बारे में जानने के लिए जागरूकता लाते हैं।

कार्यक्रम में समाजसेवी हरि निवास शांडिल्य ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की। देवेन्द्र ब्यास ने कवि जगत सिंह की रचनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। बेड़ेबंद के रुप में महाशय विष्णु और राजेंद्र शर्मा ने अपने समुह के साथ सत्यवान-सावित्री के सांग का मंचन किया। मंचन करने वाले कलाकारों में राजेश भोला, कुलदीप, काला, रोहित,अमित हारमोनियम मास्टर विक्की, कैलाश, नरेश, पालेराम और राजेंद्र ने बड़ी ही उत्कृष्ट भूमिका निभा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधक कमेटी में नरेंद्र ,मास्टर सतीश कुमार, सुंदर, राजमल,चतर सिंह का विशेष सहयोग रहा।
हकृवि में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
-बैडमिंटन प्रतियोगिता में बावल व हिसार एग्रीकल्चर कालेज विजयी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज बैडमिंटन प्रतियोगिता में कॉलेज आफ एग्रीकल्चर बावल (लडक़े) तथा कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर हिसार (लड़कियां) की टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करके मैच जीत लिया।
विश्वविद्यालय के गिरि सेंटर में बैडमिंटन के हुए फाइनल मुकाबलों में कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर, हिसार की तमन्ना राणा ने कॉलेज ऑफ़ कम्युनिटी साइंस की निशा को एकल मुकाबले में तीन सेट में 2-1 हरा कर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर को जीत दिलाई। दुसरे डबल्स मैच में तमन्ना तथा प्राची कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर, हिसार ने कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस की निशा तथा पूजा को 21 -17 व 23 -21 के स्कोर से हराकर कॉलेज आफ एग्रीकल्चर हिसार को चैंपियन बनाया। वहीं लडक़ों के फाइनल में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, बावल ने कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हिसार को तीन सेट में 2-0 से शिकस्त दी। कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर बावल के सन्नी श्योराण ने मैच में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अहम भूमिका निभाई।

सन्नी ने अपने एकल मुकाबले में विक्रम सोनी को हराकर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, बावल को बढ़त दिलाई तथा डबल्स मुकाबले में अतुल शर्मा के साथ मिलकर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हिसार के विक्रम तथा योगेश राणा को 21-17 व 21-18 स्कोर से हराकर टूर्नामेंट जीता। मैच में रेफरी की भूमिका डॉ. विकास कंबोज, डॉ. अमन गिल व संदीप सिसाय ने निभाई। बैडमिंटन इंचार्ज रणधीर ढाका की देखरेख में टूर्नामेंट का संचालन हुआ। इस अवसर पर सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा, डॉ. बलजीत गिरधर (खेल), डॉ. सुंदरपाल मोर, डॉ. पवन पुनिया, दलजीत सिंह व इंदु चौधरी उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई
आजाद हिन्द फौज से घबराकर देश छोडऩे को मजबूर हुए थे अंग्रेज : अशोक शर्मा
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने प्रकल्प प्रमुख अशोक शर्मा के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चन्द्र की जयंती मनाई गई। शाखा के सभी सदस्यों ने कैंप चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया व अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर अशोक शर्मा ने आजादी के लड़ाई में नेताजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि नेताजी के आजाद हिन्द फौज के गठन से घबराकर अंग्रेजों को भारत छोडऩे के लिए विवश होना पड़ा। उन्होंने ‘जय हिन्द’ और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा दिया जिससे देश के नौजवनों में क्रांति की ज्वाला भडक़ उठी और लाखों युवा अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए आजाद हिन्द फौज में शामिल हुए थे।
नेताजी स्वामी विवेकानंद से बहुत प्रभावित थे और उन्हें अपना आध्यात्मिक गुरु मानते थे। देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज उनकी जयंती पर हम उन्हें हृदयपूर्वक नमन करते हुए उनके दिखाए देश सेवा के रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष ऋषिराज बुड़ाकिया, सचिव संजीव गोयल, अशोक गर्ग, सीताराम मंगल, सुमित मित्तल, प्रदीप गर्ग व और सूर्य गोयल आदि सदस्य उपस्थित थे।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर मंत्री गौरव गौतम फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि महावीर स्टेडियम में होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश के युवा उद्यमिता, खेल व कानून राज्यमंत्री गौरव गौतम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बरवाला में हिसार विधायक सावित्री जिंदल, हांसी में हांसी विधायक विनोद भ्याणा तथा नारनौंद में नलवा विधायक रणधीर पनिहार कार्यक्रम में शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी सहित विभिन्न टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए जाएंगे। महावीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर विभिन्न कार्यों का समुचित प्रबंध करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अग्रवाल वैश्य समाज ने किया माल्यार्पण- ललित बंसल
हिसार, 23 जनवरी। अग्रवाल वैश्य समाज व महाराजा अग्रसेन प्रचार प्रसार सेवा ट्रस्ट संयुक्त तत्वाधान में महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मनाई! अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष एवं महाराजा अग्रसेन प्रचार प्रसार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक ललित बंसल की अध्यक्षता में सभी ने महाराजा अग्रसैन चौक के नजदीक सुभाष मार्केट में लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया! ललित बंसल ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदानों को याद करके बताया कि नेता जी ने ही तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा औऱ जयहिंद जैसे नारो ने पुरे देश की जनता को जोड़ने का काम किया था व इन्हीं नारों ने स्वंत्रता संग्राम में एक नई जान फूंकने का भी काम किया। अंग्रेजों से देश को मुक्ति दिलवाने को लेकर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विश्वास स्कूल में तीन दिवसीय ‘कविता सुनाओ’ प्रतियोगिता आयोजित
हिसार के अर्बन इस्टेट स्थित विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फाऊंडेशनल स्टेज (कक्षा नर्सरी से दूसरी) के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेज़ी व हिंदी ‘कविता सुनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 20 जनवरी से 23 जनवरी के बीच आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता, आत्मविश्वास और साहित्य के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना था। इस प्रतियोगिता में फाऊंडेशनल स्टेज के लगभग सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगी कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाओं और कल्पनाओं को व्यक्त किया। उनकी मासूम आवाजों और प्रस्तुतीकरण ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी की हिमांशी ने प्रथम, लेखिका ने, द्वितीय, आरव ने तृतीय तथा वहींं एल. के. जी. के प्रियांश ने प्रथम, अन्विका ने द्वितीय, काम्या ने तृतीय स्थान एवम यू. के. जी. के उज्ज्वल ने प्रथम, आयुषी ने द्वितीय तथा दीपांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पहली कक्षा की रुहिका ने प्रथम, हिमांश भामा ने द्वितीय तथा अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा दूसरी के आदित्य ने प्रथम, यशिका ने द्वितीय कुंज गोयल ने तृतीय तथा अहाना ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सीनियर कोऑर्डिनेटर कविता चांदना, जूनियर कोऑर्डिनेटर रीतिका मलिक तथा अंग्रेजी अध्यापिका मीना राणा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य दिनेश चंद्र सेमवाल ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि विद्यार्थियों की बौद्धिक व सृजनात्मक क्षमता का विकास किया जा सके।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.