Hisar Evening News : Hisar Municipal Corporation election activities intensify
मेयर व वार्ड पार्षद के दावेदारों की सक्रियता बढऩे के साथ नगर निगम में नेताओं को आवागमन शुरू
Hisar News : हिसार शहर की सरकार को चुनने की तैयारी के साथ ही 20 वार्डों मं बंटे शहर में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। मेयर पर पार्षद चुनाव के लिए दावेदार सक्रिय हो गए हैं। इन दावेदारों को अपने अपने वार्ड और मेयर पद के लिए मैदान में उतरने को आतुर लोग जनसमस्याओं की पैरवी में जुट गए हैं।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के नोटिफिकेशन जारी किए जाने के साथ ही तय किए गए वही पुराने 20 वार्ड में आरक्षित वार्डों की तस्वीर भी स्पष्ट हो चुकी है। जनसंख्या के अनुसार तय किए गए वहीं पुराने 20 वार्ड इस बार आरक्षित सीटों में से तीन वार्ड एससी, दो वार्ड बीसी-ए और एक वार्ड बीसी-बी के लिए आरक्षित होने वाले हैं। इस बार के निकाय चुनाव की खास बात यह कि महिलाओं की शहर की सरकार में भागीदारी बढऩे वाली है। कुल 20 में से महिलाओं के लिए 7 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। ऐसे में सात महिला पार्षद तो शहर की सरकार में शामिल होंगी ही, साथ ही सामान्य वार्डों में महिलाओं को चुनावी मैदान में देखा जा सकता है। शहर के 20 वार्डों में से महिलाओं के आरक्षित वार्डों के लिए आगामी 21 दिसंबर को ड्रा निकाला जाएगा।
पहले से कम हो गई शहर की जनसंख्या
जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या : 361303
परिवार पहचान पत्र के अनुसार जनसंख्या : 350161
सरकारी आकंड़ें जिनके आधार पर हो रहे वार्ड आरक्षित
– बीसी-ए : 63596 (परिवार पहचान पत्र के अनुसार जनसंख्या)
– बीसी-बी : 40724 (परिवार पहचान पत्र के अनुसार जनसंख्या)
– एससी : 59773 (जनगणना-2011 के अनुसार जनसंख्या)
पूर्व में एक पीपीपी के आकंड़े को आधार माने तो वार्ड-6, वार्ड-9 और वार्ड-17 और वार्ड-18 में एससी की जनसंख्या अधिक है। वहीं बात बीसी-ए की करे तो पीपीपी आधार पर बीसी-ए की जनसंख्या वार्ड-7 और वार्ड-9 में है । इनमें से कौन कौन से वार्ड आरक्षित होंगे यह अब कमेटी निर्धारित करेगी।
जिला उपायुक्त के माध्यम से ड्रा से वार्ड आरक्षित किए जाने की प्रक्रिया को सिरे चढ़ाया जाएगा। उपायुक्त की ओर से निकाय चुनाव के संबंध में पत्राचार हो चुका है। आगामी 21 दिसंबर को इस संदर्भ में बैठक है। उस बैठक में वार्ड आरक्षित को लेकर फैसला लिया जाएगा।
– नीरज, निगमायुुक्त, हिसार।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.