Verification: b1e7fd82dbe5d790

मैडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, नशीली गोलियां मिलने पर मैडिकल स्टोर सील, मैडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Health department raids medical store, and seals medical store after finding narcotic pills, panic among medical store operators – Haryana News Today

Sirsa News : कालांवाली में जिला औषधि अधिकारी ने पुलिस के सहयोग से रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से बेची जा रही है नशीली दवाइयां का जखीरा बरामद हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयां को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।

जिला औषधि निरीक्षक केशव वशिष्ठ ने बताया कि नशा जागरूकता अभियान चला रहे लोगों ने दो युवकों को नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियों सहित पकड़ा था। पूछताछ दौरान पकड़े गए युवक ने रेलवे बाजार में स्थित एक मेडिकल से खरीद कर लाने की बात कही जिस पर पुलिस ने उनको सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के साथ उक्त मेडिकल का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान मेडिकल से आठ गोलियां बरामद की गई, जिसके चलते मेडिकल स्टोर को सील किया गया। इसके अलावा पंजाब बस स्टैंड के नजदीक भी एक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया लेकिन वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ।

डीसीओ केशव वशिष्ठ ने कहा कि सभी मेडिकल संचालक दुकान में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे में और किसी प्रकार की नशीली दवाइयों को बिक्री ना करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई मेडिकल संचालक नशे की बिक्री करता पाया गया उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की ज जाएगी।

निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स संचालकों को रिकार्ड मेंटेन रखने को ि कहा गया। नशे के खिलाफ सरकार व प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। ि विभाग की तरफ से गांव व शहर में वि रोजाना मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण वि किया जा रहा है। कोई भी मेडिकल जि स्टोर संचालक नशे में प्रयुक्त होने ने वाली दवा की बिक्री करेगा तो उसके क खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Comment