सख्ती के बावजूद चली नकल, लापरवाही पर तीन पर्यवेक्षक सहित चार रिलीव
Aaj Tak Haryana News :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की भौतिकी और अर्थशास्त्र परीक्षा के दौरान प्रशासन और सरकार द्वारा बरती जा रही की सख्ती के बावजूद बोर्ड परीक्षाओं में शरारती तत्वों का हस्तक्षेप व ड्यूटी में लापरवाही के कारण पर्ची का खेल ( HBSE Exam Slip Game ) जारी है। मंगलवार को सोनीपत जिले के भदाना गांव स्थित परीक्षा केंद्र पर कुछ युवकों ने दीवार पर चढ़कर पर्चियां फेंकीं। वहीं दूसरी तरफ परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर गोहाना में तीन पर्यवेक्षकों सहित चार को पर गाज गिर गई है। लेकिन ना ही तो परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी और ना ही ड्यूटी देने वाले कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाने में कोताही बरतने से बाज नहीं आ रहे। परीक्षा में पर्चियां मिलने पर एक पर्यवेक्षक व शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई।
डीसी, डीसीपी ने किए केंद्रों के दौरे, भदाना गांव में दिवार पर चढ़कर युवकों ने पर्चियां फेंकी
प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने को अपनी तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, इसके बावजूद कहीं-कहीं नकल कराने के प्रयास हो रहे हैं। भदाना गांव के परीक्षा केंद्र पर कुछ युवक दीवारों पर चढ़कर अंदर पर्चियां फेंकते नजर आए।
प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी तरफ से सख्ती जारी रखी गई। बोर्ड की उड़नदस्ता टीमों ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। बोर्ड अध्यक्ष डा. मुनीष नागपाल के उड़नदस्ते ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां अनुचित साधन के तीन मामले सामने आए।
बोर्ड फ्लाइंग की टीम गांव आंवली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंची। यहां पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार को परीक्षा आरंभ होने के बाद अपने पास मोबाइल रखने पर कार्यभार मुक्त कर दिया। वहीं गोहाना की उपमंडल प्रश्न पत्र उड़नदस्ता टीम ने गांव धनाना के परीक्षा केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर्यवेक्षक दिलबाग सिंह पर प्रशासन पर गाज गिर गई। उसे ड्यूटी के दौरान लापरवाही बताने के मामले में कार्य मुक्त कर दिया गया है।
वही कथुरा गांव में परीक्षा केंद्र पढ़ने नाथ पर्यवेक्षक निरंजन व शिक्षक संजय की ड्यूटी वाले कमरों में पर्चियां पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्य मुक्त कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।
डीसी ने तीन और एसडीएम ने छह केंद्रों का किया निरीक्षण
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने गोहाना के गांव बरोदा, बनवासा और गोहाना शहर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी जगह चौकीदारों को निर्देश दिए कि जो भी युवक नकल कराने आए उसकी पहचान करें। उपायुक्त डीसीपी रविंद्र तोमर के साथ सबसे पहले गोहाना शहर के परीक्षा केंद्र में पहुंचे।
उपायुक्त ने कहा कि चोरी करने वाले युवकों पर कार्रवाई होगी। इसके बाद उपायुक्त गांव बरोदा और फिर गांव बनवासा के केंद्र पर पहुंचे। उपायुक्त ने गांव बनवासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भी हाजिरी रजिस्टर, दवाओं के स्टाक, ओपीडी रजिस्टर की जांच की। स्टाफ को निर्देश दिए कि यहां उपचार में किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। गोहाना की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने गोहाना, गांव महमूदपुर, विचपड़ी, कथुरा, धनाना व भावड़ में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
परीक्षा केंद्रों की चारदीवारी पर कंटीले तार लगाने के निर्देश
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों की चारदीवारी पर कटीले तार लगवाए जाएं और कमरों की खिड़कियों पर लोहे की जाली लगाई जाए। इससे बाहरी तत्वों द्वारा पर्ची फेंकने जैसी गतिविधियों पर रोक लग सकेगी। गोहाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से कंटीले तारे चारी होने पर उपायुक्त ने केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का भी सुझाव दिया।
बाहरी हस्तक्षेप पर दो केंद्रों से नौ युवक गिरफ्तार
परीक्षा के दौरान सोमवार को गांव बरोदा और आंवली में नकल कराने के लिए बाहरी युवकों ने हस्तक्षेप किया था। इस पर नौ युवकों को गिरफ्तार किया। गांव आंवली से पुलिस ने इसी गांव के अजय व रवि को गिरफ्तार किया। गांव बरोदा के केंद्र के बाहर से गांव ईशापुर खेड़ी के नाबालिग, सविन, हरीश, प्रवीन, बुटाना के रौनक, राम कालोनी गोहाना के अमित और बरोदा के अंशुल को गिरफ्तार किया। आरोपित अपने दोस्तों की नकल कराने आए थे।
एसडीएम कर रहे विशेष निगरानी
उपायुक्त ने जिले में सभी एसडीएम को परीक्षा केंद्रों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम और दूसरे अधिकारी परीक्षा नकल रहित करने के लिए परीक्षा के दौरान निरीक्षण कर रहे हैं। फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें भी जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.