Screenshot 2025 0305 072926.png

Hbse Exam : नारनौंद में परीक्षा में नकल करवाना सुपरवाइजर पर पड़ा भारी, हुआ बड़ा खुलासा

0 minutes, 7 seconds Read

HBSE Exam In Narnaund : cheating in the exam proved costly for the supervisor in narnaund exam centre

नारनौंद में बोर्ड परीक्षा में सेंटर सुपरवाइजर को किया रिलीव

KPS Haryana News :

  हरियाणा विद्यालय बोर्ड ( Hbse Exam ) की परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों द्वारा भी परीक्षार्थियों को नकल रोकने से नहीं हटाया जा रहा बल्कि ड्यूटी दे रहे सुपरवाइजर ही खुद परीक्षार्थियों को नकल करवाने में मदद कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को नारनौंद क्षेत्र के स्कूल में परीक्षा के दौरान नकल कराने पर एसडीएम फ्लाइंग ने सेंटर सुपरवाइजर को रिलीव कर दिया गया।

बुधवार को 10वीं के संस्कृत, होम साइंस सहित अन्य विषयों की परीक्षा हुई। वहीं 12वीं में इक्नोमिक्स सहित अन्य विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया। नारनौंद क्षेत्र में दिनेश नाम के टीजीटी टीचर जो सेंटर सुपरवाइजर था। उसे रिलीव कर दिया गया। एसडीएम फ्लाइंग ने यहां निरीक्षण किया तो सुपरवाइजर को विद्यार्थियों को नकल करवाते हुए पाया। वहीं आगामी परीक्षाओं के लिए दो फ्लाइंग टीमें बढ़ाई गई है।

एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ Exam Center में ऐसे सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है जिनके अपने निजी स्कूल हैं, जिन्हें उनके परिजन संभाल रहे हैं। जहां पर उनकी ड्यूटी लगाई गई है उन परीक्षा केंद्रों में उनके ही स्कूल के छात्रों का परीक्षा केंद्र आया हुआ है। जो अपने स्कूल के छात्रों के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए भी नकल करवा रहे हैं लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। इसके अलावा कुछ निजी स्कूल संचालक परीक्षा केंद्र में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों से शॉर्टकट करवा कर अपने छात्रों की पेपर में मदद भी करवा रहे हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए एसडीएम, जिला शिक्षा विभाग, बोर्ड फ्लाइंग टीमें परीक्षा केंद्रो का लगातार दौरा कर रही है। इस दौरान नकल के केस पकड़े जाने पर केस भी दर्ज करवाए जा रहे है। दो दिन पहले ही चार नकल के मामलों में केस दर्ज करवाया गए थे। हालांकि दो दिन से कोई नकल का मामला सामने नहीं आया है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading