Verification: b1e7fd82dbe5d790

Haryana team won : नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने पहली बार जीता पदक

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana team won bronze medal for the first time in National Table Tennis competition

Haryana News Today : 68वीं नेशनल स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवंबर से 21 नवंबर तक दमन और दीप में किया गया। नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने पहली बार कोई पोजीशन हासिल की है। इसमें हरियाणा ने कांस्य पदक हासिल किया। हरियाणा की टीम में SBS School Madha की महक ने खेलते हुए अपने सारे मैच जीतकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसने पहले में मणिपुर को फिर तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र के खिलाड़ियों को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में तमिलनाडु से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे स्थान के लिए कर्नाटक से मैच हुआ जिसमें इन्होंने कर्नाटक को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। इस तरह नोर्थ जोन में टेबल टेनिस लड़कियों में पहली बार कोई पदक हासिल किया और इसमें एसबीएस स्कूल माढ़ा की महक ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस पर स्कूल के डायरेक्टर सुनील चहल ने बताया कि इस वर्ष स्कूल की नेशनल खेलों में यह दूसरी सफलता पाई है कमांडो नेशनल में निखिल ने दूसरा स्थान हासिल किया था तथा महक ने नेशनल में तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है उन्होंने बताया कि स्कूल के लगभग 20 खिलाड़ी इस बार स्टेट खेल चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल खेलों में तथा शिक्षा में शानदार प्रदर्शन कर रहा हैं। इस अवसर पर स्कूल में कोच रवि, संदीप, विकास, विजय, कृष्ण, रेखा, पूजा,नीतू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment