Verification: b1e7fd82dbe5d790

Haryana police ने कब्र से निकला महिला का शव : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा 17 बच्चों की मां की मौत का पर्दाफाश, जाने पूरा मामला

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana police exhumed the body of  woman from her grave, the mother of 17 children had died on 2 December

पानीपत में 17 बच्चों की मां की हत्या की आशंका, दो दिन बाद हरियाणा पुलिस ने शव को कब्र से निकाला 

Panipat Breaking News : हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र के गांव पलड़ी में करीब 3 दिन पहले एक महिला की संग्दिध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उसका अधजला शव बरामद होने पर उसके परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के उसके शव को दफना दिया था। 17 बच्चों की मां की मौत के 2 दिन बाद मृतक महिला की बेटी ने अपनी मां की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से शव को निकालने के लिए पहुंची।

फॉरेंसिक टीम के साथ कब्र से शव निकालने पहुंची हरियाणा पुलिस

महिला के शव को निकालने के लिए इसराना थाना पुलिस ड्यूटी मस्जिद के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम को साथ लेकर कब्र से महिला के शव को निकालने के लिए पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। मृतक महिला 17 बच्चों की मां बताई जा रही है और उसके 16 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि उसकी एकमात्र बेटी ही जिंदा है और वह समालखा में रहती है।

पानीपत जिले के गांव पलड़ी में कब्र से शव को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते हुए।

मृतक महिला को बीड़ी पीने की थी लत

मृतक महिला सलामती शेख की बेटी विनोद ने बताया कि वह शादीशुदा है और समालखा में अपने परिवार के साथ रहती है जबकि उसकी मां अकेली उसके पैतृक गांव पलड़ी में रहती थी। 2 दिन पहले उसके चाचा के लड़के का फोन आया कि ताई की मौत हो गई है। वो मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरे में आग लगी हुई थी और उसकी मां का अधजला शव घर में पड़ा हुआ था और उसके पास चारपाई सहित अन्य सामान भी जला हुआ था। विनोद ने बताया कि उसकी मां को बीड़ी पीने की लत थी और उन्होंने समझा कि नींद में बीड़ी पीते समय यह हादसा हो गया है और गिरने से उसे चोट भी लग गई है। जिसके कारण उन्होंने अपने धर्म के मुताबिक अपनी मां के शव को जमीन में दफना दिया।

पलड़ी गांव में मृतक महिला सलामती शेख की बेटी विनोद जानकारी देते हुए।

बेटी ने मां के मोबाइल पर फोन किया तो उठा पर्दा

मृतक महिला की बेटी ने बताया कि 2 दिन से उसकी मां का मोबाइल फोन नहीं मिला तो उसने बैठे-बैठे अपनी मां के मोबाइल फोन पर फोन मिलाया तो फोन की घंटी बजी। लेकिन फोन ना ही तो रिसीव हुआ बल्कि फोन को काट दिया गया। उसने कई दफा अपने मोबाइल से अपनी मां के मोबाइल पर फोन मिलाया लेकिन हर बार फोन को काट दिया जाता है जिससे उसका सक गहरा गया। जिसके बाद उसने घर में रखें अपनी मां के कागजात और अन्य सामान संभाल तो उसकी मां के जेवरात गायब मिले। महिला ने बताया कि तब उसे शक हुआ कि उसकी मां की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि उनकी मां की हत्या की गई है और इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए। इस शिकायत को लेकर मृतक महिला की बेटी विनोद इसराना थाना पुलिस के पास पहुंची।

इसराना थाना पुलिस ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पहुंची गांव

इसराना थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल गांव में कब्र से शव को निकालने के लिए पहुंचा। मौके से जरूरी सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कबर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के नागरिक अस्पताल भेज दिया है जहां पर मृतक महिला के शव का डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मृतक महिला की मौत का खुलासा

मृतक महिला सलामती शेख की मौत हादसा थी या उनकी हत्या की गई है इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा फिलहाल इसराना थाना पुलिस ने मृतक महिला की बेटी के बयान पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। लेकिन मृतक में हिला के बेटे के इस फैसले से कुछ लोगों में हलचल जरूर देखने को मिल रही है। अब यह तस्वीर तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच होने के बाद साफ हो पाएगी की महिला की हत्या की गई है या उसकी घर में आग लगने से हुए हादसे में मौत हुई है। अगर महिला की मौत किसी हादसे में हुई है तो इस समय महिला का मोबाइल फोन किसके पास है और उसके घर से जेवरात किसने चोरी किए हैं।

breaking News Panipat Haryana current news Panipat Haryana Haryana police exhumed the body of  woman from her grave israna murder news today israna Panipat crime news today israna Panipat news today latest news Panipat Haryana palri village murder case update Panipat breaking news today Panipat Crime News today Panipat Haryana ki taaja khabar Panipat Jagran today Panipat News in Hindi Panipat news live today Police in Haryana exhumed the body of woman from her grave the mother of 17 children had died on 2 December Today Panipat Haryana News इसराना की ताजा खबर इसराना में कब्र से निकाला शव इसराना में महिला की मौत का मामला पलड़ी गांव में कब्र से निकाला शव पलड़ी गांव में महिला का मर्डर पलड़ी गांव में महिला की मौत का मामला पलड़ी गांव में महिला की हत्या पानीपत में कब्र से निकाला शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा 17 बच्चों की मां की मौत का पर्दाफाश हरियाणा न्यूज टूडे हरियाणा में पुलिस ने कब्र से निकला महिला का शव

Leave a Comment