Haryana News Today: Land dispute in Narnaund, woman shot in Kaithal, in-laws in Uchana
जमीनी विवाद को लेकर बेटी के साथ कैथल में रहती है पीड़िता
Kaithal News live : हरियाणा के कैथल में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। महिला का नारनौंद में जमीन को लेकर अपने ससुराल जनों से विवाद चल रहा है और जमीन नारनौंद में है जबकि महिला की ससुराल उचाना क्षेत्र के गांव में बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कैथल के चीका रोड़ पर स्थित मलिक नगर में एक किराए के मकान में रहने वाली 35 वर्षीय सरोज गुरुवार की सुबह जब स्कूटी पर सवार होकर काम के लिए जा रही थी तो बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे पर गोली चला दी। गोली सरोज की छाती में लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर जा पड़ी। बदमाश यह सोचकर मुकेश से फरार हो गए की गोली छाती में लगने के कारण उसकी मौत हो गई और भाग गए। आसपास के लोगों ने महिला को तुरंत ही संभाल और उसे उपचार के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
मामले की सूचना गंभीर रूप से घायल महिला सरोज की बेटी को दी गई और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सरोज की बेटी और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए कैथल के डीएसपी बीरभान भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस को दिए बयान में 35 वर्षीय सरोज ने बताया कि वह मूल रूप से हिसार जिले के नारनौंद की रहने वाली है और उसकी शादी जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव मखंड निवासी सतबीर से हुई थी। लेकिन उसका पति उसके मायके से उसके हिस्से की जमीन को बेचना चाहता है और इसी को लेकर उनका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पिछले काफी समय से केस चल रहा है।
पति और ससुराल जनों द्वारा जमीन बेचने से खफा होकर वह कैथल के मलिक नगर में अपनी बेटी के साथ किराए पर मकान लेकर रहती है और वहीं पर एक एनजीओ में काम करती है। सरोज का आरोप है कि उसे पर यह हमला उसके पति नहीं करवाया है और हमलावरों को वह सामने आने पर पहचान सकती है। महिला की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका उपचार कैथल के नागरिक अस्पताल में चल रहा है।

इस संबंध में डीसीपी वीरभान ने बताया कि गोली महिला के कंधे के पास छाती में लगी थी और आर पार होने की वजह से महिला की जान बच गई। महिला खतरे से बाहर है और पुलिस महिला के बयान पर मामला दर्ज करके बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। जल्द ही महिला को गोली मारने वाले बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.