Haryana government has given a special budget for the protection and promotion of cows
सरकार ने गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दिया विशेष बजट: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
Hansi News : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गौ संवर्धन के कार्य के लिए करोड़ो रुपए का बजट देने का काम किया हैं। आज प्रदेश की सभी गौशालाओं को सरकार की ओर से धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि एक भी गोवंश बेसहारा नहीं हो।
कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा मंगलवार को श्री गौशाला साला डेरी डाटा तथा नारनौंद की सातरोल गौशाला के वार्षिक उत्सव में बड़ी संख्या में उपस्थित गौ भक्तों व सेवकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने गोवंश के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए लगातार बजट बढ़ाया है।

सरकार की दमदार नीतियों की बदौलत आज दुनिया में भारत का गूंज रहा नाम: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश तथा हरियाणा प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में उन्नति की नई बुलंदियों को छुआ है। सरकार की दमदार नीतियों की बदौलत आज भारत को दुनिया में पूछा भी जाता है और पूजा भी जाता है। भारत को आजादी मिले जब 100 वर्ष पूरे होंगे यानी सन 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा। भाजपा इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि अधिक मात्रा में खाद एवं दवाइयां के प्रयोग से कृषि योग्य भूमि खराब हो रही है। भूमि की घटती उर्वरा शक्ति को वापस पाने के लिए गाय के गोबर तथा मूत्र से बनी खाद का उपयोग करना होगा। उन्होंने आचार्य देवव्रत द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और किसानों से आग्रह किया कि वे कुरुक्षेत्र जाकर प्राकृतिक खेती के फॉर्म को अवश्य देखें। वहां अपनाई जा रही खेती की विधियों की जानकारी हासिल करे, इन्हें उपयोग से कृषि लागत में कमी आएगी और भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी। आज लोगों को नई-नई बीमारियां घेर रही है। इन बीमारियों से बचने के लिए पहले भूमि के स्वास्थ्य को ठीक करना ही होगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार योजनाएं बंद कमरे में बैठकर नहीं बनती है। हर वर्ग तथा क्षेत्र के लोगों से सुझाव लेकर योजनाएं तैयार की जाती हैं। हरियाणा सरकार के आगामी बजट में विद्यार्थियों , किसानों, वैज्ञानिकों सहित प्रदेश के सभी लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं ताकि और बेहतर योजनाएं बनाकर लोगों की भलाई की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति भी इसी वर्ष पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी।
उन्होंने श्री गौशाला डाटा तथा नारनौंद स्थित सातरोल गौशाला को क्रमशः 25 तथा 21 लाख रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा भी की। शिक्षा मंत्री ने नारनौंद में दादा देवराज धर्मशाला समिति की पुस्तकालय बनवाने की मांग पर कहा कि एस्टीमेट तैयार कर भिजवा दे इसे भी बनवा दिया जाएगा।
पूर्व विधायक जोगीराम सिहाग ने डाटा गौशाला को 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। तहसीलदार अनिल कुमार ने 71 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। दोनों गौशालाओं में कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को पगड़ी पहनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष सोनू सिहाग डाटा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पर्वतारोही मीनू डाटा ,रविंद्र अत्री ,मास्टर राजपाल पंडित रामकुमार सरपंच गौशाला के प्रबंधक राजेश, नारनौंद गौशाला के संचालक धर्मपाल मित्तल प्रधान सतीश आर्य सहित क्षेत्र की अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.