सीएसआर के तहत सामाजिक दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें कॉर्पोरेट सेक्टर : लक्ष्मण सिंह यादव
– विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी शहर का सौंदर्यकरण करने सहित सडक़ सुरक्षा, शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए कॉरपोरेट सेक्टर का मांगा सहयोग
रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव आह्वान किया कि जिला में स्थित औद्योगिक इकाईयां कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन बेहतर ढंग से करते हुए रेवाड़ी शहर के सौंदर्यकरण सहित सडक़ सुरक्षा व शहर को जाम मुक्त बनाने में सहयोग करें।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शुक्रवार को लोकनिर्माण विश्राम गृह स्थित सभागार में सीएसआर के तहत जिला की औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट कंपनी प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि शहर के सौंदर्यकरण के पुनीत अभियान में सीएसआर फंड के माध्यम से अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे पार्कों व चौराहों को गोद लेकर उनका सौंदर्यीकरण व संरक्षण करने में सहभागी बने।
उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत जिले में काम कर रहे कंपनी प्रतिनिधियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएसआर में पर्यावरण, नैतिक, परोपकारी और वित्तीय जिम्मेदारियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर में जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को रेवाड़ी सफाई अभियान चलाकर शहर की सडक़ों व चौराहों की सफाई की जाती है। कंपनी प्रतिनिधियों को चाहिए कि वे इस मुहिम में सहभागी बनते हुए शहर का सौंदर्यकरण करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समाज सेवा सर्वोपरि है, जिसका सभी को निर्वहन करना चाहिए।
डीसी अभिषेक मीणा ने बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत करते हुए कहा कि सीएसआर सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने को सशक्त माध्यम है तथा कॉरपोरेट सेक्टर का इस कार्य में विशेष रूचि लेते हुए आगे आना चाहिए। बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीईओ डीआरडीए विकास यादव, रिपुदमन गुप्ता, जिला स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव सहित विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
———-
समाधान शिविर के माध्यम से नागरिकों को मिल रही राहत : डीसी
– डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में आई शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण के उद्देश्य से शुरू किए गए समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने और प्रशासनिक समाधान प्रक्रियाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने एक-एक कर फरियादियों को अपने समक्ष बुलाकर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें। सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
डीसी ने समस्याओं के जल्द समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर समाधान शिविर में पहुंचे लोगों ने कहा कि सभी अधिकारी एक जगह पर मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है, अब उन्हें एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ उपमंडल स्तर पर भी संबंधित एसडीएम द्वारा आमजन की समस्याओं की सुनवाई की जा रही है।
डीसी अभिषेक मीणा द्वारा समाधान शिविर में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे आमजनों की कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष बची शिकायतों के समाधान के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए। समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की प्रमुख समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है।
———-
खंड खोल में हुआ खंड स्तरीय बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन
जिला के खंड खोल में शुक्रवार को खंड स्तरीय बागवानी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें खंड खोल के गांव बासदूदा, ढाणी राधा, ढाणी शोभा, ढाणी कोलाना व खालेटा के किसानों ने भाग लिया। इस कैंम्प में उप निदेशक उद्यान, रोहतक डा. पिंकी यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। उन्होंने किसानों को बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार जैसे फल, फूल सब्जी व मसालों के उत्पादन हेतू नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। ताकि किसान उच्च पदधति अपनाकर अपनी आय दोगुनी कर सके।
जिला बागवानी अधिकारी, रेवाड़ी डा. मनदीप यादव ने बागवानी विभाग द्वारा फल, फूल, सब्जी, मसाले, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन मशीनीकरण, नेट हाउस, पैक हाउस, कम लागत प्याज भंडारण, व्यक्तिगत तालाब इत्यादि पर 40 प्रतिशत से 85 प्रतिशत तक किये जाने वाले अनुदान के बारे में किसानों को बताया।
विस्तार शिक्षा निदेशक सेवानिवृत डा. एचडी यादव ने किसानों को बताया कि वे किस प्रकार गोबर से केचुआ खाद, बायो गैस, कम्पोस्ट तैयार करके जमीन की उपजाऊ शक्ति बढाकर जहर मुक्त उत्पादन ले सकते है तथा प्राकृतिक खेती को बढावा दे सकते है। इनके साथ श्रीमती कुमारी गीता पूर्व जिला पार्षद व श्री राज सिंह मौजूदा सरपंच ढाणी राधा भी उपस्थित रहे, जिन्होनें बागवानी विभाग के द्वारा किसानों को जागरूकता कैम्प के माध्यम से दी जाने वाली जानकारी की सराहना की।
एसएमएस मुनीमपुर (झज्जर) डॉ0 हेमंत सैनी द्वारा किसानों को सब्जी पौध तैयार करने तथा सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान के बारे में जानकारी दी तथा बताया गया कि किसान किस प्रकार सेंटर से पौध तैयार करवा कर संरक्षित खेती कर सकते है तथा नेट हाउस/पोली हाउस में लगायी जाने वाली फसलों का उत्पादन बढा सकते है।
उद्यान विकास अधिकारी डॉ प्रवीण चोयल, द्वारा यह भी जानकारी साझा की गई कि जिला बागवानी विभाग रेवाड़ी में 50 प्रतिशत अनुदान पर धनिया, पालक व मेथी की मिनीकिट आई हुई है। अत: सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि जो भी किसान 50 प्रतिशत अनुदान राशि पर धनिया, पालक व मेथी की मिनीकिट लेना चाहता है वह किसान किसी भी कार्यदिवस सोमवार से शुक्रवार प्रातः: 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला बागवानी विभाग में अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप मोबाईल न0 9812340039, 9817851812 पर सम्पर्क कर सकते है।