विधानसभा चुनाव 2024: अंतरराज्यीय सीमा पर चौकसी, राजस्थान, पंजाब से सामान हरियाणा में लाना हुआ मुश्किल, रकम की आवाजाही पर रोक

0 minutes, 5 seconds Read

Haryana Assembly Elections 2024: Vigilance on inter-state border – Hisar News Today

नशीले पदार्थों और मोटी रकम की आवाजाही पर रहेगी नजर

हरियाणा न्यूज हिसार : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस जिला हिसार से राजस्थान की लगती अंतरराज्यीय सीमा पर हिसार पुलिस ने चाक चौबंद कर लिए हैं। सीमाओं पर पुलिस की चौकस नजर रहने वाली है।


पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा है कि हिसार पुलिस ने राजस्थान से लगती सीमा पर थाना सदर क्षेत्र में गांव बालशमंद – भादरा रोड पर नाकाबंदी की है। इसके साथ ही थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव मोडा खेड़ा – भादरा रोड, गांव चूली कलां – महाराणा रोड और गांव घुड़साल से झासल रोड पर लगती सीमा पर पुलिस नाके लगाए गए है। जिनकी वाहनों में नशीले पदार्थों की तस्करी और मोटी रकम की आवाजाही पर विशेष नजर रहेगी। ये सभी पुलिस नाके 16 अगस्त से प्रभावी है।


पुलिस अधीक्षक ने संबधित पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि नाकों पर नियुक्त सभी कर्मचारियो की डियूटी को नियमित रूप से को चैक करेगे व समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करेगें और चुनाव सम्बन्धी सभी हिदायतों / आदेशों के बारे में व उनकी डियूटियो बारे ब्रीफ करेंगे।

उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा पर नियुक्त सभी नाकों पर नियुक्त कर्मचारियों व साथ लगती राज्य की सीमा पर नियुक्त नाकों के कर्मचारी आपस में समन्वय/तालमेल स्थापित करके रखेगें, आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगें ताकि समय पर गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। सभी नाकों पर वॉकी-टॉकी सैट चालू हालात में हो तथा लगातार पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क बनाकर रखेंगे।

उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित हो कि अन्र्तराज्यीय सीमा संदिग्ध गतिविधी/सन्दिग्ध व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखी जायें तथा नाकों से गुजरने वाले सभी वाहनों को गहनता से चैक करे। अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स / नशीले पदार्थ व अन्य वस्तुएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में जब्त किए जावे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading