Hansi News Today : latest Hansi News; Hansi Evening News
स्वर्णकार संघ का राष्ट्रीय महाधिवेशन 21 दिसम्बर से अमृतसर में
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ का 13वां दो दिवसीय राष्ट्रीय महा अधिवेशन 21 व 22 दिसम्बर को गुरुनानक भवन अमृतसर पंजाब में होने जा रहा है। स्वर्णकार संघ हांसी के सचिव रामनिवास भामा ने बताया कि यह दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है। इस महाधिवेशन में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सहित प्रदेश व जिले व तहसील स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे।
दिनांक 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे जिसमें जम्मू कश्मीर से राजकुमार बब्बर को मुख्य चुनाव अधिकारी हिमाचल से मनोहर कंडा एवं पैन्टा चार्य तेलंगाना को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया है जो 22 दिसम्बर को होगा। महाधिवेशन में हर प्रदेश से 28 डेलिगेट होंगे। हरियाणा से डेलिगेटर सदस्यों का समूह 20 दिसम्बर को रोहतक से महाधिवेशन के लिए रवाना होगा। जिसका नेतृत्व हरियाणा स्वर्णकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह वर्मा करेंगे। इस ठीम की डा. स्वामी प्रमानन्द महाराज, आचार्य पवन शर्मा हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
उमेश कुमार खरडीया सार्वजनिक लाइब्रेरी के तीसरी बार बने अध्यक्ष
गोसाई गेट स्थित सार्वजनिक लाइब्रेरी युवा कल्ब द्वारा लाइब्रेरी के 16वें वार्षिक स्थापना दिवस पर एक बैठक का आयोजन उपाध्यक्ष पवन कुमार खटाणा की अध्यक्षता में किया गया। लाइब्रेरी प्रवक्ता राकेश सागर ने बताया कि बैठक में कोषाध्यक्ष सोनू कुमार ने पिछले वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया। लाइब्रेरी सचिव ऋषिकेश मलिक ने पिछली कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का प्रस्ताव रखा। इस सुझाव पर सभी ने सहमति जताते हुए सर्वसहमति से सत्र 2024-2025 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया।
सर्वसहमति से उमेश कुमार खरडीया को तीसरी बार लाइब्रेरी का अध्यक्ष बनाया गया, ऋषिकेश मलिक को सचिव, रजतसागर को कोषाध्यक्ष, राकेशसागर को लाइब्रेरी का प्रवक्ता तथा पवन कुमार, सोनु कुमार, तरसेम सागर, सन्नी रावत को सदस्य नियुक्त किया। लाइब्रेरी संस्थापक महंत सागरनाथ ने नव-नियुक्त कार्यकारिणी के अध्यक्ष व उसकी पूरी टीम को पटका पहना कर आगामी वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने निस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग है।
शिक्षा के कारण ही आज भारतीय नागरिक विदेशों में भी भारत का परचम लहरा रहे है। आज पूरे देश को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक लाईब्रेरी एक निशुल्क अध्ययन का केन्द्र है, जिसके माध्यम से गरीब जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तके उपलब्ध करवाना, कल्ब की प्राथमिकता रहेगी। बैठक में आगामी 25 दिसंबर को सार्वजनिक लाईब्रेरी स्थापना दिवस व सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु टीम सदस्यों को सेवाएं भी सौंपी गई।
आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा भव्य हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन
आर्ट ऑफ़ लिविंग हांसी द्वारा भव्य हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन संस्था की सीनियर फैकल्टी, योग शिक्षक व मीडिया कोऑर्डिनेटर श्वेता जैन ने किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागी महिलाएं थीं। कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर अनीता व राजेश सिंगला रहे जिन्होंने अपने घर पर ही इसका आयोजन किया।
श्वेता जैन ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर में भाग लेने वाले लोगों को योग, ध्यान, प्राणायाम के अतिरिक्त सुदर्शन क्रिया जो की इस शिविर का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है का अभ्यास कराया गया। तथा इसके अतिरिक्त कैसे विपरीत परिस्थितियों में अपने मन को संभालें विभिन्न प्रक्रियाओं द्वारा अनुभव करवाया गया। इस शिविर के अंतिम दिन लोगों ने अपने अनुभव बांटते हुए बताया की उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से बेहद हल्का, स्फूर्तिवान तथा स्वस्थ महसूस हो रहा है और वे चाहते हैं कि हर कोई इसे अनुभव करे। सुदर्शन क्रिया इतनी प्रभावशाली प्रक्रिया है जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक व भावनात्मक रूप से व्यक्ति को स्वस्थ व सशक्त बनाती है। आज दुनियाभर में इस शिविर ने हर क्षेत्र चाहे वह विद्यार्थी हो या लेक्चरर, व्यवसायी हो या नौकरीपेशा, महिला हो या पुरुष, युवा हो या बुजुर्ग करोड़ों लोगों के जीवन को छुआ है और इससे लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर में पूजा गोयल, रजनी सोनी, कविता गोयल, झांविका, रश्मि गर्ग, रानी गोयल, स्वीटी, अंजू बंसल, सृष्टि बंसल, अनीता आदि ने भाग लिया।
जो बात हम बच्चों पर लागू करना चाहते हैं, पहले उसका स्वयं पालन करेंं : ऋतु सिंह
एसडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल हांसी के परिसर में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी व एलकेजी के अभिभावकों द्वारा भाग लिया गया। इस कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता प्राचार्या ऋतु सिंह रहीं। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऋतु सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को बनाने में न केवल अध्यापकों का अपितु माता-पिता का योगदान भी अपेक्षित है। माता-पिता का सहयोग, सपोर्ट, आत्मबल बढ़ाना, नियमित दिनचर्या बनाना, समय पर पौष्टिक भोजन देना, अनुकूल तनाव रहित वातावरण, योगाभ्यास, उचित भाषा का प्रयोग, सकारात्मक सोच, बच्चों को चीज़ें बांटना सिखाना, सुख-दुख में भागीदारी करना, छोटे-छोटे कामों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना, कम से कम एक साथ बैठकर दिन में एक बार भोजन करना, भौतिकता की अंधी दौड़ में भी अपनी सोच ऊंची रखें, संस्कार दें, अपने आप को खुश रखें, ताकि हमारे बच्चे खुश रहें आपसी मतभेद बच्चों के सामने ना प्रकट करें। टीवी व फोन का स्क्रीन टाइम व समय निश्चित करें।
जो बात हम बच्चों पर लागू करना चाहते हैं, पहले उसका स्वयं पालन करें। बच्चे हमसे ही सीखते हैं, बच्चों के साथ भावनात्मक लगाव बढ़ाएं, मानसिक एकात्मकता विकसित करें, अध्यापकों व स्कूल के प्रति सम्मान की भावना रखें यदि हम अपना आज बच्चों पर कुर्बान करते हैं तो कल हमारे बच्चों का अच्छा भविष्य होगा। प्राइमरी विंग इंचार्ज सुमन झाम्ब की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर अध्यापिका माया, शैली ऐलावादी, मल्लिका, सोनल भटनागर, ऋषिका, आर्ट अध्यापक दीपक उपस्थित रहे। प्रबंधक समिति के प्रधान सज्जन अग्रवाल, मैनेजर नकुल अग्रवाल, सेक्रेटरी रजत अग्रवाल व कैशियर चंद्रभान गर्ग ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 297 रोगियो की आँखों की जांच की
लायन्स क्लब हांसी द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर शेर सिंह कटारिया के सहयोग से वेनु आई हॉस्पीटल दिल्ली द्वारा लगाया गया। जिसमें 297 रोगियो की आँखों की जांच की गई। जांच के बाद सफेद बिन्द आप्रेशन के लिए 37 रोगियों को दिल्ली ले जाया गया। इसमें दिल्ली आने-जाने, दवाई, खाना सब नि:शुल्क रहा। इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर एसएचओ हांसी ने भाग लिया। लायन्स क्लब हांसी के प्रधान दीपक मित्तल, अशोक भुटानी, जुगल ग्रोवर, सुरेश बंसल, ज्ञान पोपली, मदन लाल पाहवा, अशोक जुनेजा, साधु राम सिंघल, भूषण मेहन्दीरत्ता, नरेश सैनी, बी.एस. टेलर्ज, अशोक बंसल, सुरेन्द्र बांगा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.