नारनौंद में दहेज के लिए प्रताड़ित कर विवाहिता को घर से निकाला, केस दर्ज

Fb img 1698581202523.jpg

Hansi News : married woman was tortured for dowry and thrown out of the house in narnaund

KPS Haryana News : नारनौंद की रहने वाली एक महिला ने अपनी सास, ननद व ननदोई पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व उसकी स्कूटी छीन कर अपने कब्जे में रखने के आरोप लगाए हैं। नारनौंद थाना पुलिस ने सास सहित चार नामजद आरोपियों के खिलाफकेस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुमित देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2013 में नारनौंद निवासी प्रदीप से हुई थी। शादी के बाद एक बेटा और एक बेटी हुए। 2022 में पति का देहांत हो गया। इसके बाद सास कमला, ननद सीमा, सीमा का पति राकेश और ननद सुशील देवी लगातार झगड़ा करने लगे। वह मेहनत-मजदूरी कर बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। जून में सास ने ननद और ननदोई के कहने पर उसको घर से निकाल दिया। तब से किराये के मकान में रह रही है।

ननदोई राकेश ने कई बार बदतमीजी की। जब सास को बताया तो सास और ननदों ने बच्चों समेत घर से निकाल दिया। सभी आरोपी दहेज के लिए परेशान करते हैं। सास ने मायके से जबरन 4 लाख रुपये मंगवाए, जो अब तक वापस नहीं किए। मुझे मेरे पिता ने जो स्कूटी दी थी उसे भी आरोपियों ने छीन लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पड़ोस वाली आंटी से प्यार की कहानी,

दहेज के लिए प्रताड़ित कर विवाहिता को घर से निकाला,

हिसार के बरवाला में सीएससी संचालक पर कसौले से हमला,

नारनौंद कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता,

बरवाला में हत्या प्रयास के दोषी को 5 साल की सजा,

आदमपुर में गाड़ी किसी से तोड़कर जानलेवा हमला,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment