Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hansi News : नारनौंद थाना के हवलदार ने चौकी इंचार्ज पर मारपीट करने का लगाया आरोप

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News: Havaldar of Narnaund police station accused the outpost in-charge of assault

चौकी प्रभारी की मारपीट से घायल हवलदार पहुंचा अस्पताल

Narnaund News: हांसी जिला पुलिस के अंतर्गत आने वाले नारनौंद पुलिस थाने में तैनात हवलदार संदीप कुमार ने एक चौकी इंचार्ज पर मारपीट कर घायल करने और गालीगलौच करने का आरोप लगाया है। घायल पुलिस कर्मी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हवलदार ने चौकी इंचार्ज पर लगाया रंजिश रखने का आरोप

इमरजेंसी में दाखिल शिवनगर के संदीप कुमार ने बताया कि वह नारनौंद थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी में तैनात है। चौकी इंचार्ज बेवजह उससे रंजिश रखता है। मैं शनिवार शाम को चौकी में मौजूद था। चौकी इंचार्ज अचानक तैश में आ गया और मेरे को धक्के मारने लगा। मैंने विरोध किया तो उसने मेरे को थप्पड़ मारे और डंडे से पिटाई की। इतना ही नहीं आगबबूला चौकी इंचार्ज ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी।

जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गया अस्पताल

फिर मुझे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर नारनौंद के सरकारी अस्पताल में मैडीकल के लिए ले जाया गया। उसके बाद डॉक्टर ने मुझे वहां दाखिल कर लिया। बाद में मुझे यहां के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। हवलदार ने बताया कि मैं आला अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाऊंगा। नारनौंद थाना पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए छानबीन कर रही है।

Leave a Comment