Hansi News : नारनौंद कॉलेज गई छात्रा लापता, रिश्तेदारी में रहती थी छात्रा

Hansi News, Govt. College Narnaund Girl Student Missing , नारनौंद कॉलेज गई छात्रा लापता, रिश्तेदारी में रहती थी छात्रा

Hansi News, Govt. College Narnaund Girl Student Missing

 

हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के नजदीकी गांव माजरा में अपने नाना के घर रह रही एक छात्रा पढऩे के लिए नारनौंद कॉलेज गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। छात्रा के नाना ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव माजरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी की शादी सिरसा में की हुई है और उसकी बेटी जन्म से ही उसके पास गांव माजरा में रहती है। उसकी दौहती नारनौंद के कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की छात्रा है और हर रोज माजरा गांव से नारनौंद पढऩे के लिए आती जाती थी। 10 मार्च की सुबह करीब 11 बजे उसकी दौहती घर से पढ़ाई करने के लिए नारनौंद कॉलेज गई थी।

पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उसकी दौहती हर रोज की तरह शाम को घर वापस नहीं आई। वो मोबाइल फोन भी लिए हुए है, जब उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो फोन बंद मिला। उसके बाद उन्होंने अपनी दौहती की तलाश नारनौंद के कॉलेज सहित अन्य जगहों पर की। लेकिन कहीं से उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment