Hansi News : Girl missing from village of Narnaund area
हरियाणा के जिले के नारनौंद हल्के के अंतर्गत आने वाले गांव से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल युवती का कोई पता-पता नहीं चल पाया है।
हांसी सदर थाना के अंतर्गत आने वाली भाटला पुलिस चौकी में दी शिकायत में नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव सिंधवा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी घर पर ही मौजूद थी और वह बिना बताए घर से कहीं पर चली गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं आई तो उन्होंने आसपास में उसकी काफी तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा।
उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की तलाश अपने तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर की परंतु वहां पर भी उसकी बेटे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। भाटला पुलिस चौकी में दी शिकायत के आधार पर हांसी सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू करती है।
राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, आज से ही गिल को सौंपी गद्दी, नाम दान देने की भी मंजूरी, जाने ब्यास डेरे के नए गुरु कौन बने और कितने पढ़ें लिखे हैं,
राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरजिंदर सिंह ढिल्लों ने क्यों सौंपी गद्दी