Hansi News : First night stay program organized in Dhana Khurd village
Hansi News : हरियाणा सरकार के निर्देशों के बाद हिसार जिले का प्रथम रात्रि प्रवास कार्यक्रम उपमंडल के ढाणा खुर्द गांव में आयोजित हुआ। पुलिस अधीक्षक हमेंद्र मीणा व एसडीएम राजेश खोथ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोगों से शिकायत, सुझाव तथा मांगे रखने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान 66 जन समस्याएं समाधान के लिए रखी गई। ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया गया बाकी के लिए अधिकारियों की कमेटी बनाकर त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।
रात्रि प्रवास कार्यक्रम की खास बात यह रही की पूरी रात लोगों की समस्याओं को बहुत ही इत्मीनान व व्यवस्थित तरीके से सुना गया। शिकायतकर्ता तथा अधिकारियों के लिए मंच पर ही कुर्सियां लगाई गई। दोनों को एक साथ बैठकर सभी समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुनकर उनका निदान किया गया। सुबह सभी अधिकारियों ने पार्क में मॉर्निंग वॉक की। लोगों ने भी इस व्यवस्था की सराहना की। एसडीएम ने लोगों की एक मांग को मौके पर ही पूरा करते हुए हरियाणा रोडवेज विभाग के अधिकारियों को रामायण, देपल ढढ़ेरी गांव से होकर गुजरने वाली सभी बसों को वाया मामनपुरा होकर गुजारने के निर्देश दिए।
संबंधित विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम को आश्वस्त किया कि वीरवार से ही सभी बसें इस रूट से होकर गुजरनी शुरू हो जाएगी। बंदरों को लेकर रखी गई एक समस्या के संबंध में एसडीएम ने कहा कि अब बंदरों से लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी, वन क्षेत्र को छोडक़र अब कहीं से भी बंदरों को पकडऩे के लिए वाइल्डलाइफ विभाग की मंजूरी लेने की भी आवश्यकता नहीं है। ऐसे में इस समस्या का समाधान भी जल्द करवा दिया जाएगा।
ढाणा खुर्द गांव निवासी पिंकी ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उनके बेटे की हिसार में सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। गुजर बसर करने के लिए कोई साधन नहीं है। उन्होंने वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। इस समस्या के समाधान के लिए उप पुलिस अधीक्षक तथा नगराधीश की कमेटी का गठन किया गया। ढाणा खुर्द गांव में बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जमीन ट्रांसफर के मामले का जल्द सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए। ढाणा खुर्द के ग्रामीणों ने निर्माण अधीन भिवानी-हांसी नए रोड़ के साथ सर्विस लेन बनवाने की मांग पर एसडीएम ने कहा कि इसके लिए तुरंत संबंधित विभाग से बातचीत प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मामले का समाधान अवश्य किया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। रिछपुरा कि ग्रामीणों द्वारा जल भराव के संबंध में रखी गई समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत मौका मुआयना कर रिपोर्ट भिजवाने की के निर्देश दिए। रात्रि प्रवास कार्यक्रम में ढाणा खुर्द तथा आसपास के कई गांव के लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने, विदुर पेंशन बनवाने, बिजली का खंभा शिफ्ट करवाने इत्यादि शिकायतें भी रखी।
एसडीएम ने कहा कि रात्रि प्रवास कार्यक्रम में जितनी मांगे शिकायतें तथा सुझाव रखी गई है उनके लिए सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। ग्राम पंचायत की ओर से समाजसेवी नरेश यादव ने पुलिस अधीक्षक हमेंद्र मीणा व एसडीएम राजेश खोथ सहित सभी अधिकारियों को पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की प्रचार मंडलियों गीतों भजनों से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी प्रस्तुतियों केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित रही।
इस अवसर पर एचसीएस अधिकारी हरवीर सिंह, डीएसपी सिद्धार्थ, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार दयाचंद, पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन दयानंद, सरपंच कृष्ण यादव, राज्य पुरस्कार विजेता राहुल शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह कृषि विभाग के एसडीओ शमशेर सिंह, जिला वन अधिकारी रोहतास सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply