Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hansi News: बुडाना डबल मर्डर मामले को लेकर बड़ी खबर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News: Big news about Budana double murder case

बुडाना डबल मर्डर मामले में 18 को बड़ी महापंचायत :  खाप ने कहां मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन का आगाज

बुडाना गांव के ग्रामीणों ने खापों को भेजा बुलावा

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद के गांव बुडाना डबल मर्डर मामले में न्याय के लिए खाप का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। खाप ने ऐलान किया कि 18 दिसंबर को प्रदेश भर की खापें गांव बुडाना में महापंचायत करके बड़ा निर्णय लेकर न्याय की लड़ाई को तेज करने का काम करेंगी। गांव की तरफ से खापों को बुलावा भेजा जा रहा है।

एक महीना बीत जाने के बाद भी डबल मर्डर का मास्टरमाइंड बाहर

बाहरा खाप के प्रधान रतन मिलकपुर, किसान नेता सुरेश कोथ, संदीप भारती, मिहिर सिंह, मनदीप, गुरमीत इत्यादि ने जानकारी देते हुए बताया कि डबल मर्डर मामले में पुलिस ने आज तक भी इस double Murder के मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पाई हैं। पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते ग्रामीणों को न्याय के लिए मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री से कमेटी मिली थी।

जब तक सभी आरोपित नहीं पकड़े जाएंगे तब तक उनकी लड़ाई रहेगी जारी

उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिएअ कहां था। जब कमेटी के सदस्य हांसी पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए उनके कार्यालय में गए तो उन्होंने बाहर होने का हवाला देकर आज तक भी हमसे मुलाकात नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस की इस मामले में मंशा ठीक नहीं है। जब तक इस मामले के सभी आरोपित पकड़े नहीं जाएंगे तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

गांव की कमेटी प्रत्येक गांव में जाकर 18 दिसंबर की महापंचायत में पहुंचने के लिए न्यौता दे रही हैं। अगर प्रशासन ने समय रहते हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो उस दिन बड़ा फैसला लेकर सरकार की नींद हराम कर दी जाएगी। जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी।

Big news about Budana double murder case budana double murder case update budana double Murder Ka mastermind Budana murder case update hansi double murder case update Hansi double murder master ka mastermind Hansi murder case update Hansi News Hisar double murder case update Hisar Murder Case update latest Hansi news latest narnaund News Today Narnaund double murder case update narnaund double Murder Ka mastermind खाप ने कहां मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन का आगाज खाप पंचायत करेगी आंदोलन खाप पंचायत का ऐलान खाप पंचायत का फरमान खाप पंचायत में फैसला खापों को निमंत्रण खापों को न्यौता खापों को बुलावा नारनौंद में महापंचायत बारह खाप की पंचायत बारह खाप की प्रशासन को चेतावनी बारह खाप महापंचायत बुडाना गांव में पंचायत बुडाना डबल मर्डर मामले को लेकर बड़ी खबर बुडाना डबल मर्डर मामले में 18 को बड़ी महापंचायत हरियाणा में महापंचायत हांसी में महापंचायत हिसार में महापंचायत

Leave a Comment