---Advertisement---
---Advertisement---

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव में बुजुर्ग महिला का अपहरण का प्रयास

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव में बुजुर्ग महिला का अपहरण का प्रयास
---Advertisement---

Hansi News: Attempt to kidnap an elderly woman in Pali village in Narnaund area.
Haryana News Today : नारनौंद क्षेत्र के गांव पाली में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने व अपहरण कर छीना झपटी करने का मामला संज्ञान में आया है। नारनौंद थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पाली निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिवनी देवी ने बताया कि वो अपने पति के साथ हिसार के आजाद नगर में रहती है और 1 अक्टुबर को वो गांव में अपने मकान को संभालने के लिए आई थी तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और संदूख के अंदर रखे जरूरी कागजात सहित अन्य सामान चोरी हो चुका था।

महिला ने बताया कि जब वो इसकी शिकायत करने नारनौंद थाने में जाने के लिए गांव के बस स्टैंड पहुंची तो वहां पर एक बोलेरो गाड़ी आकर रूकी और उसमें से जींद जिले के गांव घिमाना निवासी अशोक, सुदेश व हिमान्शु उतरे और अशोक ने उसको पकडक़र अपहरण करने की नियत से उसको गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने लगा। इस जोर जबरदस्ती में उसके हाथ से पानी की बोतल, पर्स व बुजुर्ग कार्ड नीचे गिर गया। तो अशोक व सुदेश ने उसके साथ गाड़ी में सवार हिमान्शु से कहकर गली में पड़ा उसका पर्स उठाकर गाड़ी में रख लिया।

महिला ने बताया कि जब उसने आरोपितों के चुंगल से बचने के लिए शौर मचाया तो आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपितों के चुंगल से उसको छुड़वाया। महिला ने पुलिस को बताया कि ये पूरा मामला वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और आरोपितों ने जाते जाते उसको धमकी दी है।

महिला का आरोप है कि आरोपितों ने पहले भी उसके साथ मारपीट की है और उसके खेत से हरे पेड़ काटकर ले गए थे। जिसकी उसने पहले ही नारनौंद थाने में शिकायत की हुई है और आरोपित उससे पुरानी रंजिश के तहत हमला कर रहे हैं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से उसने तुरंत ही इसकी सूचना डॉयल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

महिला ने इसकी लिखित शिकायत नारनौंद थाने में की तो पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कारवाई करते हुए गांव घिमाना जिला जींद निवासी सुदेश पुत्री धर्मबीर, अशोक पुत्र धर्मबीर व हिमान्शु पुत्री सुदेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 331(4),305,140(3),62,351(2),3(5) BNS धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

https://amzn.to/4eEFXBo


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव में बुजुर्ग महिला का अपहरण का प्रयास

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव में बुजुर्ग महिला का अपहरण का प्रयास
---Advertisement---
Hansi News: Attempt to kidnap an elderly woman in Pali village in Narnaund area. Haryana News Today : नारनौंद क्षेत्र के गांव पाली में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने व अपहरण कर छीना झपटी करने का मामला संज्ञान में आया है। नारनौंद थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पाली निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिवनी देवी ने बताया कि वो अपने पति के साथ हिसार के आजाद नगर में रहती है और 1 अक्टुबर को वो गांव में अपने मकान को संभालने के लिए आई थी तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और संदूख के अंदर रखे जरूरी कागजात सहित अन्य सामान चोरी हो चुका था।महिला ने बताया कि जब वो इसकी शिकायत करने नारनौंद थाने में जाने के लिए गांव के बस स्टैंड पहुंची तो वहां पर एक बोलेरो गाड़ी आकर रूकी और उसमें से जींद जिले के गांव घिमाना निवासी अशोक, सुदेश व हिमान्शु उतरे और अशोक ने उसको पकडक़र अपहरण करने की नियत से उसको गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने लगा। इस जोर जबरदस्ती में उसके हाथ से पानी की बोतल, पर्स व बुजुर्ग कार्ड नीचे गिर गया। तो अशोक व सुदेश ने उसके साथ गाड़ी में सवार हिमान्शु से कहकर गली में पड़ा उसका पर्स उठाकर गाड़ी में रख लिया।महिला ने बताया कि जब उसने आरोपितों के चुंगल से बचने के लिए शौर मचाया तो आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपितों के चुंगल से उसको छुड़वाया। महिला ने पुलिस को बताया कि ये पूरा मामला वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और आरोपितों ने जाते जाते उसको धमकी दी है।महिला का आरोप है कि आरोपितों ने पहले भी उसके साथ मारपीट की है और उसके खेत से हरे पेड़ काटकर ले गए थे। जिसकी उसने पहले ही नारनौंद थाने में शिकायत की हुई है और आरोपित उससे पुरानी रंजिश के तहत हमला कर रहे हैं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से उसने तुरंत ही इसकी सूचना डॉयल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची।महिला ने इसकी लिखित शिकायत नारनौंद थाने में की तो पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कारवाई करते हुए गांव घिमाना जिला जींद निवासी सुदेश पुत्री धर्मबीर, अशोक पुत्र धर्मबीर व हिमान्शु पुत्री सुदेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 331(4),305,140(3),62,351(2),3(5) BNS धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। https://amzn.to/4eEFXBo

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading