HANSI ACCIDENT : सिसाय गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत

Screenshot 2024 1105 211031

HANSI ACCIDENT: Farmer dies after being hit by an unknown vehicle in Sisay village

खेत से घर आते समय वाहन ने मारी टक्कर

Hansi News : हांसी क्षेत्र के गांव सिसाय में खेत में पानी लगाकर घर आ रहे किस को रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में गांव सिसाय बोलान निवासी जय सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई कृष्ण खेत में पानी लगाने के लिए गया हुआ था। रात को जब उसका भाई खेत से पानी लगाकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। जब वो गांव के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने के कारण उसका भाई सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और अपने भाई को उपचार के लिए गर्ग हॉस्पिटल हांसी लेकर पहुंचे। लेकिन उसके भाई के गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हिसार रेफर कर दिया। उसके बाद वह गंभीर रूप से घायल कृष्ण को उपचार के लिए जिंदल हॉस्पिटल हिसार लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना पुलिस जिंदल अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के भाई जय सिंह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। ‌

फतेहाबाद पुलिस की नारनौंद क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, अवैध हथियार और जिंदा कारतूसों सहित बदमाश काबू,
कांग्रेस सांसद ने मुगलों और अंग्रेजों से की भाजपा की तुलना, किसानों के मुद्दे पर बोली सांसद,
जींद में किसानों ने किया टोल फ्री, लगाया बड़ा आरोप, आगामी रणनीति का खुलासा,
बजट पर बोली सांसद कुमारी सैलजा, केंद्रीय बजट से हरियाणा के अरमानों पर फिरा पानी,
नारनौंद में स्कूल वैन हादसा, स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज,

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment