Gurugram News : टायर फटने से सिटी बस में लगी आग, बाल-बाल बचीं सवारियां

0 minutes, 4 seconds Read

Gurugram News: City bus caught fire after tyre burst, passengers narrowly escaped

Haryana News Today :

गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास रात आठ बजे टायर फटने से गुरुगमन सिटी बस में आग लग गई। बस गुरुग्राम से मानेसर जा रही थी। इसमें 35 सवारियां उस समय थीं। आग लगने के दौरान सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सेक्टर 37 फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

सेक्टर 37 फायर स्टेशन की तरफ से बताया गया कि रात करीब आठ बजे उन्हें सिटी बस में आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां से एक गाड़ी भेजी गई। बस पूरी तरह से जल गई थी। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर‌ काबू पा लिया गया। शाम सात बजे गुरुग्राम से गुरुगमन सिटी बस मानेसर के लिए रवाना हुई थी। इसमें 35 सवारियां थीं।

खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास बस का पिछला टायर अचानक फट गया। इससे बस की सीएनजी की पाइप क्षतिग्रस्त होने से बस में आग लग गई। तुरंत ही चालक ने बस को नियंत्रित कर सड़क किनारे खड़ किया और सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading