Verification: b1e7fd82dbe5d790

Gurugram Crime News: भोंडसी में युवती की हत्या, प्रेमी शक के दायरे में, पुलिस करेगी पूछताछ

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

हरियाणा न्यूज गुरुग्रामः भोंडसी थाना क्षेत्र में घामड़ोज टोल प्लाजा के पास फिरोजबाद की युवती की हत्या के मामले में उसके प्रेमी पर ही शक जताया गया है। फिलहाल वह दो दिन से आगरा की जेल में बंद है। पुलिस 21 अगस्त को उसका प्रोडक्शन वारंट लेगी। पूछताछ में हत्या का पर्दाफाश हो सकता है।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के सुदामानगर की रहने वाली मुस्कान का शव घामड़ोज टोल प्लाजा के पास 12 अगस्त की शाम को बरामद किया गया है। स्वजन ने 14 अगस्त को उसकी पहचान की थी। बताया था कि वह नौकरी की तलाश में भोंडसी के गोवर्धन कुंज में रहने वाली अपनी दोस्त के घर आई थी। 10 अगस्त की रात वह निकली, इसके बाद नहीं लौटी।

पुलिस जांच में उसके हाथ पर आर अक्षर का टैटू गुदा हुआ पाया गया था। इसके बाद काल डिटेल और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई। स्वजन से पूछताछ में पता चला कि राजा नाम का युवक मुस्कान का परिचित था। राजा भी फिरोजाबाद का ही रहने वाला है। जब उसकी तलाश में पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि उसने दो दिन पहले ही आगरा पुलिस को पुराने केस में सरेंडर किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजा 10 अगस्त की रात युवती से मिलने के लिए भोंडसी पहुंचा था।

उसने ही फोन कर युवती को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद कहासुनी होने पर उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। भोंडसी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल शक के आधार पर आरोपित को 21 अगस्त को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही मामले का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment