Verification: b1e7fd82dbe5d790

करियाना स्टोर संचालक को चोरों ने किया कमरे में बंद, 40 हजार रुपए व सामान लेकर चोर फरार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Grocery store owner locked in room by thieves, thieves escaped with 40 thousand rupees and goods

पानीपत के मडलौडा मैंन बाजार बस स्टैंड पर चोर रजलीवाला करियाना स्टोर की छत से लोहे के जाल के अंदर लगी कुंडी को खोल कर दुकान के अंदर घुस गए और दुकानदार को कमरे में बंद कर काउंटर व गल्ले में रखे 40 हजार रुपए व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

करियाना स्टोर के संचालक रविन्द्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान के ऊपर बने घर पर ही था। वह हर रोज की तरह सुबह उठा तो उसके ऊपर के मैन गेट की बाहर से कुंडी बंद मिली।

उसने अपने भाई नन्हे को फोन पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर उसके भाई नन्हे ने आकर मौका देखा और दुकान का गेट खोल कर सीढियों से चढ़ कर ऊपर जाकर मुझे बंद कमरे से बाहर निकाला। बंद कमरे से बाहर आने पर हमने सी.सी.टी.वी. कैमरे देखे तो वह टूटे हुए पड़े थे। बुफर भी नहीं था।

दुकान के संचालक ने बताया कि बीती रात उसने काउंटर के गल्ले में 40,000 से अधिक रुपए रखे थे। चोर सामान भ ले गए हैं। पुलिस थाना मडलौडा की टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर सी.सी.टी.वी. फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment