---Advertisement---

Hansi News : नारनौंद सरकारी अस्पताल में दवाई लेने गई युवती लापता

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
नारनौंद सरकारी अस्पताल में दवाई लेने गई युवती लापता
---Advertisement---
girl who went to get medicine at Narnaund Government Hospital is missing

Hansi News : हिसार जिले के गांव से युवती नारनौंद के सरकारी अस्पताल में दवाई लेने गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। जब उसके परिजनों ने उसके फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। उन्होंने इसकी शिकायत नारनौंद पुलिस थाने में की है।

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में भैणी अमीरपुर के एक युवक ने बताया कि उसकी बहन नारनौंद के सरकारी अस्पताल से दवाई लेने के लिए घर से सुबह साढ़े 9 बजे घर से निकली थी। जब उसने करीब साढ़े 10 बजे उसके पास फोन कर पूछा तो कहा कि वो दवाई लेने के लिए काम से बाजार में गई हुई है और आधे घंटे में फारिक होकर फोन करती है।

पीडि़त ने बताया कि जब काफी देर तक उसकी बहन का फोन नहीं आया तो उसने उसके फोन पर फोन मिलाया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। जब उसने अस्पताल में आकर जांच पड़ताल की तो उसकी पर्ची कटी हुई थी। उसके बाद उसने अपने परिजनों के साथ अपनी बहन की काफी तलाश की, परंतु ना ही तो किसी रिश्तेदारी या किसी जान पहचान की जगह से उसका कोई सुराग लगा। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर उसकी बहन की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment