The game will be played in Uchana, Dushyant Chautala and Brijendra Singh will face each other again, Balram Dangi will try his luck from Meham, Congress’s third list released late at nightहरियाणा विधानसभा चुनावी माहौल अब पूरी तरह से गर्माने लगा है। उचाना विधानसभा सीट पर इस बार बड़ा खेला होने वाला है। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में दो-दो हाथ करने के बाद हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह एक बार फिर चुनाव के दंगल में दो दो हाथ करने वाले हैं। बृजेंद्र सिंह का कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा सीट से अपनी ताल ठोकते हुए नजर आएंगे। बृजेंद्र सिंह के नाम का ऐलान कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में घोषित किया है जो कि रविवार की देर रात जारी की गई है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस धीरे-धीरे अपनी गोटिया फिट करने में लगी हुई है। भाजपा की पहली लिस्ट जारी होते ही उठे बगावत सुर से कांग्रेस अपने कदम सोच समझ कर उठा रही है ताकि पार्टी के अंदर बगावत न हो और बगावत होगी तो उसका असर चुनाव पर ज्यादा ना पड़े। कांग्रेस ने रविवार की देर रात अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में जो नाम शामिल है जिनमें से उचाना विधानसभा सीट से पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री के बेटे बृजेंद्र सिंह को चुनावी दंगल में उतारा गया है। वही रोहतक जिले की महम सीट से बलराम दांगी को उम्मीदवार बनाया गया है।उचाना विधानसभा सीट पर अब मुकाबला जननायक जनता पार्टी के और कांग्रेस के बीच देखने को मिलेगा। यहां का मुख्य मुकाबला पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन लोगों का मानना है कि उचाना विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कहीं दोनों को मात ना दे जाए। क्योंकि किसान आंदोलन को लेकर जहां जननायक जनता पार्टी का विरोध कर रहे हैं किसान तो वही पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह और उनके पिता पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का भी विरोध कर रहे हैं क्योंकि पिछले 10 सालों के दौरान बीरेंद्र सिंह का परिवार भाजपा में था और वह मोदी की पहले टर्म में केंद्रीय मंत्री थे। लेकिन किसान आंदोलन के दौरान ना ही तो जननायक जनता पार्टी के विधायकों ने साथ दिया और ना ही पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों के प्रति हमदर्दी जताई। वहीं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन के खिलाफ ट्रैक्टर रोल रैली निकालकर किसानों के जिले पर नमक छिड़कने का काम किया था। लोकसभा चुनाव में भी गजेंद्र सिंह की टिकट कटवाने के लिए उचाना के किस दिल्ली तक पहुंच गए थे। अब देखना होगा कि इन दोनों नेताओं में से कौन किस पर भारी पड़ता है या बीजेपी या अन्य किसी दल का नेता इनके बीचों-बीच जीत की बाजी मार जाता है।कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में महम से पूर्व विधायक आनंद सिंह के ढांगी के बेटे बलराम ढ़ांगी को टिकट दिया गया है। महम विधानसभा सीट से भाजपा ने खिलाड़ी दीपक हुड्डा को उम्मीदवार बनाया हुआ है वही पूर्व भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की जुगत में लगे हुए हैं। इस सीट पर कौन किसको मार देगा इसके लिए अभी कहना जल्दबाजी होगा।टोहाना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक परमवीर सिंह को चुनावी दंगल में अपना प्रत्याशी बनाया है इससे पहले टोहाना विधानसभा सीट से भाजपा ने जननायक जनता पार्टी के बाकी विधायक एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को चुनावी दंगल में उतारा हुआ है।
देवेंद्र बबली का सरपंच विरोध करने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं जब वह कांग्रेस में शामिल होने की बात कर रहे थे लेकिन अब वह भाजपा की ही टिकट पर चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं ऐसे में टोहाना का चुनाव काफी रोचक होने वाला है। क्योंकि देवेंद्र बबली ने भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार में रहते हुए पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में ई-टेंडरिंग स्कीम लागू की थी। जिससे सरपंचों ने अनदेखी का आरोप लगाया था और उनका लगातार विरोध किया जाता रहा है। लेकिन टोहाना के अंदर देवेंद्र बबली का अपना जन आधार है और ऐसे में क्या परमवीर सिंह देवेंद्र पब्लिक को चित कर पाएंगे।माय कांग्रेस ने थानेसर विधानसभा सीट से अशोक अरोड़ा को, गन्नौर से कुलदीप शर्मा को, नांगल चौधरी से मंजू चौधरी, बादशाहपुर से वरदान यादव और गुरुग्राम सीट से मोहित ग्रोवर पर दाव खेला है।
ये खबरें भी पढ़ें : –
दसवीं के छात्र ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट बरामद, प्राइवेट स्कूल पर प्रताड़ित करने का आरोप,
नारनौद का चुनावी माहौल : बड़े बुजुर्गो ने हिसार सहित बता दिया भविष्य! डूबेगी इन नेताओं की लुटिया,
हैंडबाल व खो-खो में हिसार की बेटियां बनी चैंपियन, जींद दूसरे व कैथल की टीमें तीसरे स्थान पर रही,
महम थाना क्षेत्र के गांव से किशोरी लापता, जींद जिले की रहने वाली है लापता हुई लड़की
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.