Fraud of Rs 20 lakh in the name of getting a job in HAU Hisar
HAU Hisar मैं नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
HAU Hisar में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। हिसार सदर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई तक जाने के लिए आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इसके पीछे क्या कोई अधिकारी भी इंवॉल्व तो नहीं है इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों में से एक आरोपित को पुलिस रिमांड पर भी लिया है।
मामले में जांच अधिकारी ASI विक्रम ने बताया कि थाना सदर हिसार ने 11 जुलाई 2024 को गांव शिकारपुर निवासी सतीश की शिकायत पर उक्त आरोपी नसीब सहित 4 नामजद आरोपियों पर HAU में नौकरी के नाम पर 20 लाख रुपए ठगने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित सहित 2 आरोपियों बुगाना हिसार निवासी नसीब और विजय सुरा को गिरफ्तार किया गया है।
गांव शिकारपुर निवासी सतीश ने पुलिस को शिकायत दी कि वह जून 2021 में बुगाना निवासी अजय और नसीब से एक फ्लेक्स की दुकान पर मिला। जहां आरोपी नसीब और अजय ने कहा कि उनकी बहुत जान पहचान है वे उन्हें सरकारी नौकरी पर लगवा देंगे। जुलाई माह में आरोपियों ने उसे एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया और कहा कि यह HAU के वीसी का रिश्तेदार है और 15- 15 लाख रुपए में दोनों को HAU में नौकरी लगवा देगा और एडवांस के रूप में 20 लाख रुपए ले लिए। साथ ही व्हाट्सएप पर दोनों के कागजात भी ले लिए। कुछ दिनों बाद शिकायतकर्ता के भाइयों को ज्वाइनिंग लेटर दिए और विभाग द्वारा वेरिफिकेशन का नाम ले 10/11 महीने निकाल दिए।
शिकायतकर्ता द्वारा HAU के प्रशासनिक कार्यालय से सम्पर्क करने पर उन्हें पता चला कि सभी ज्वाइनिंग लेटर झूठे है। जिस पर इन्हें ठगी का अहसास हुआ।
मामले में जांचकर्ता ASI विक्रम ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दो आरोपियों नसीब और विजय सुरा को गिरफ्तार किया है। नसीब मामले में नामजद आरोपी है और विजय सुरा की इस ठगी मामले में संलिप्तता पाई गई है। आरोपी विजय सुरा को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं नसीब 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है। मामले में आगामी गहन जांच जारी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.