Verification: b1e7fd82dbe5d790

हिसार में जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, 10 गाड़ियों ने 4 घंटे में पाया आग पर काबू, बिजली निगम के कर्मचारियों पर आरोप

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Fire broke out in a general store in Hisar, 10 vehicles controlled the fire in 4 hours, electricity corporation employees blamed

पुरानी सब्जी मंडी में जनरल स्टोर और स्टेशनरी की दुकान में लगी आग

हिसार की पुरानी सब्जी मंडी स्थित स्टेशनरी और जनरल स्टोर की दुकान में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख इसकी सूचना दुकान के मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

मनोज स्टेशनरी एंड जनरल स्टोर दुकान में लगी आग।

पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दी आग लगने की सूचना

मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी सब्जी मंडी स्थित मनोज स्टेशनरी एंड जनरल स्टोर की दुकान में उसे समय आग लग गई जब दुकान का मालिक दुकान को बंद करके किसी काम से बाहर गया हुआ था। वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख इसकी सूचना दुकान के मालिक दयानंद और फायर ब्रिगेड सहित डायल 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और डायल 112 पुलिस टीम सहित दुकान का मालिक भी वहां पर पहुंच गए और बिजली काटने के लिए बिजली कर्मचारियों को फोन किया। आरोप है कि बिजली कर्मचारी समय रहते नहीं आए और करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचे और जब बिजली कटी तो फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

स्टेशनरी ओरिजिनल स्टोर की दुकान में लगी आग को बुझाते हुए फायर कर्मी और पास में खड़े लोग ।

आग ने लिया विकराल रूप काबू पाने में छूट फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पसीने

लेकिन आज तब तक नीचे से ऊपर ही मंजिल तक फैल चुकी थी और विकराल रूप धारण कर लिया था जिसके कारण फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है की दुकान में लगी इस आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो चुका था और दुकान की ऊपर वाली मंजिल में दरार आई हुई बताई जा रही है। दुकानदार सहित आसपास के लोगों में बिजली कर्मचारियों के खिलाफ रस बना हुआ है की सूचना देने के बावजूद भी हो मौके पर पहुंचने में देरी कर गए।

हिसार की पुरानी सब्जी मंडी में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू करते हुए।
electricity corporation employees blamed Fire broke out in general store in Hisar अमर उजाला हिसार आज हिसार का मौसम कल हिसार का मौसम कल हिसार का मौसम कैसा रहेगा जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख दैनिक जागरण हिसार दैनिक भास्कर हिसार पुरानी सब्जी मंडी की घटना पुरानी सब्जी मंडी में लगी आग फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने 4 घंटे में पाया आग पर काबू बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग बिजली निगम के कर्मचारियों पर आरोप सेक्टर 33 हिसार की ताजा खबर स्टेशनरी की दुकान में लगी आग हरियाणा हिसार की ताजा खबर हरियाणा हिसार न्यूज़ हिसार की आज की ताजा खबर हिसार की खबर हिसार की खबरें हिसार की ताजा खबर हिसार की ताजा खबर today हिसार की ताजा खबर today live हिसार की ताजा खबर आज की हिसार की ताजा खबरें हिसार की ताजा न्यूज़ हिसार की न्यूज हिसार की पुरानी सब्जी मंडी में लगी आग हिसार के समाचार हिसार जिले की ताजा खबर हिसार जिले के गांव हिसार में अपराध हिसार में जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग हिसार में लगी आग हिसार लाइव हिसार लाइव न्यूज

Leave a Comment