Fire broke out in a general store in Hisar, 10 vehicles controlled the fire in 4 hours, electricity corporation employees blamed
पुरानी सब्जी मंडी में जनरल स्टोर और स्टेशनरी की दुकान में लगी आग
हिसार की पुरानी सब्जी मंडी स्थित स्टेशनरी और जनरल स्टोर की दुकान में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख इसकी सूचना दुकान के मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दी आग लगने की सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी सब्जी मंडी स्थित मनोज स्टेशनरी एंड जनरल स्टोर की दुकान में उसे समय आग लग गई जब दुकान का मालिक दुकान को बंद करके किसी काम से बाहर गया हुआ था। वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख इसकी सूचना दुकान के मालिक दयानंद और फायर ब्रिगेड सहित डायल 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और डायल 112 पुलिस टीम सहित दुकान का मालिक भी वहां पर पहुंच गए और बिजली काटने के लिए बिजली कर्मचारियों को फोन किया। आरोप है कि बिजली कर्मचारी समय रहते नहीं आए और करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचे और जब बिजली कटी तो फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

आग ने लिया विकराल रूप काबू पाने में छूट फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पसीने
लेकिन आज तब तक नीचे से ऊपर ही मंजिल तक फैल चुकी थी और विकराल रूप धारण कर लिया था जिसके कारण फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है की दुकान में लगी इस आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो चुका था और दुकान की ऊपर वाली मंजिल में दरार आई हुई बताई जा रही है। दुकानदार सहित आसपास के लोगों में बिजली कर्मचारियों के खिलाफ रस बना हुआ है की सूचना देने के बावजूद भी हो मौके पर पहुंचने में देरी कर गए।
