Verification: b1e7fd82dbe5d790

Sirsa News : सिरसा गेहूं के खेतों में लगी आग, आग के विकराल रूप को लेकर गांवों में मुनादी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Fire breaks out in wheat fields in Sirsa, announcement made in villages about the horrific form of the fire

सिरसा में आग लगने से 500 एकड़ गेहूं की फसल स्वाहा

Sirsa News : हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी के गांव रुपाणा खुर्द व लुदेसर के बीच खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के साथ आज नहीं विकराल रूप धारण कर लिया और इसकी चपेट में खेतों में बने मकान के साथ-साथ सौर ऊर्जा व बिजली के ट्यूबवेल भी आ गए। आग के विकराल रूप को देख लोगों ने आसपास के गांव में भी मुनादी करवा दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। किसानों का कहना है कि उनकी 500 एकड़ गेहूं की फसल व फाने जलकर शव हो गए।

 

Sirsa News : सिरसा गेहूं के खेतों में लगी आग, आग के विकराल रूप को लेकर गांवों में मुनादी

मिली जानकारी के मुताबिक किसान अपने खेतों में गेहूं की फसल को काटने में लगे हुए थे कि तभी सिरसा जिले के रुपाणा खुर्द व लुदेसर गांव के बीच खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। जैसे ही किसानों ने गेहूं की फसल से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया तो वह उसे बुझाने के लिए दौड़ पड़े। किसानों की मेहनत पर उसे समय पानी फिर गया जब शुक्रवार की देर शाम तेज हवा के झोंके आए और आग और अधिक भड़क गई। गांव से भी ग्रामीण पानी के टैंकर लेकर खेतों की तरफ दौड़ पड़े और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण करती गई। इस आगजनी के कारण खेतों में बना मकान वह सोलर पैनल से चलने वाला ट्यूबवेल भी चपेट में आ गए। इसके अलावा कुछ बिजली के कनेक्शन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

सिरसा जिले के गांव रुपाणा खुर्द व लुदेसर के खेतों में लगी आग।

सूत्रों का कहना है कि आप देखते ही देखते रूपावास और निरबाण गांव के खेतों तक भी आग पहुंच गई। इस आगजनी से करीब 500 एकड़ में गेहूं की फसल व कटी हुई गेहूं की फसल के पाने जल गए। रुक रुक कर आ रही तेज हवाएं आग को और भी भड़का रही हैं जिससे और भी नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता है। गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय सरपंच संगठन की उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल सहित कई गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में किसानों की मदद करने में जुट गए।

आग पर काबू पता ना देख आसपास के गांव के लोग भी खेतों की तरफ दोड़ पड़े और गांव में मुनादी करवाई गई कि आग हवा के रुख से कभी भी गांव में घुस सकती है। इसलिए सभी सचेत रहें और जो भी लोग आज पर काबू पाने में किसानों की मदद कर सकते हैं वह खेतों में पहुंचे। सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टर व अन्य दूसरे साधन लेकर आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। आपको बता दे की शुक्रवार शाम को ही कुरुक्षेत्र जिले में भी आगजनी की घटना घटित हुई है और आज गांव तक पहुंच गई।

 

 

Leave a Comment