Fatehabad News, Police raided hotels and pizza huts in Bhuna
होटल व पिज्जा हट पर पुलिस के छापे, गलत कारोबार करने वालों को डीएसपी की फटकार
Bhuna Fatehabad News : भूना में बड़ी संख्या में डीएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पांच पिज्जा हट और दो होटल पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। मगर पुलिस को संबंधित शिकायत के मुताबिक मौके पर किसी भी गलत धंधे से सम्मिलित लोग नहीं मिले। डीएसपी ने सख्त लहजे में पिज्जा हट व होटल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में गलत कारोबार से संबंधित उनके पास शिकायत आई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई उनके विरुद्ध की जाएगी।
पुलिस कर्मियों ने पिज्जा हट की जांच की। परंतु मौके पर कोई भी अनैतिक धंधे से संबंधित चीज या व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस को शिकायत आ रही थी कि राजगुरु मार्केट के पास पिज्जा हट की आड़ में काफी समय से अनैतिक कार्य करने का धंधा जोरों पर चल रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने सर्च अभियान के लिए बुधवार को विशेष टीम गठित करके डीएसपी के नेतृत्व में छापे मारे गए। डीएसपी जगदीश कुमार काजला ने स्वयं पिज्जा हट में अंदर तक प्रवेश किया और बारीकी से निरीक्षण किया। लेकिन अभियान के दौरान कुछ भी गलत कारोबार से संबंधित वस्तु या व्यक्ति हाथ नहीं लगा। डीएसपी ने होटल पिज्जा हट संचालकों को सुधर जाने के लिए फटकार लगाई।
क्या कहते हैं डीएसपी
इस संबंध में डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सुचना भी मिली थी कि कई पिज्जा हट व होटलों में गलत धंधा चरम सीमा पर है। इसलिए शहर भूना के दो होटलों व पांच पिज्जा हट की जांच की गई, जिनमें पुलिस गलत धंधे से संबंधित कुछ हाथ नहीं लगा। होटल व पिज्जा हट संचालकों चेतावनी दी कि गलत धंधे की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.