Fatehabad Accident, भट्टू सडक़ हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा

Fatehabad Accident, two bike riders died in Bhattu road accident

Fatehabad News : फतेहाबाद भट्टू रोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए सडक़ हादसे में बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही भट्टू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर परिजनों के ब्यान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर रविवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस को दिए ब्यान में रामदेवसरा चौंक भट्टू निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसके ताऊ का लडक़ा बलदेव व पीली मंदौरी निवासी उसका दोस्त अशोक कुमार बाईक पर सवार होकर फतेहाबाद गए थे। जब वो अपना काम फारिक कर फतेहाबाद से वापस भट्टू आ रहे थे तो दोनों ढाणियों के बस स्टैंड ढिंगसरा के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों सडक़ पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगिरों ने हादसे की सूचना उन्हें दी तो वो मौके पर पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों का चैकअप करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। भट्टू थाना पुलिस ने संदीप कुमार के ब्यान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों के शवों का रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment