Hisar News : विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठें; आरोपित इंदौर से गिरफ्तार , पुलिस रिमांड में उगलेगा राज

Extorted money in the name of sending abroad: Accused arrested from Indore, will reveal the secret in police remand

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला मध्यप्रदेश से  गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

Hisar News : पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने विदेश भेजने के नाम पर पांच व्यक्तियों से रुपए ऐंठने के मामले में नामजद मुख्य आरोपी वसंत विहार नई दिल्ली निवासी मोहित चड्ढा उर्फ अमरदीप को विजय नगर, इंदौर, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

 


मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक बीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने थाना अर्बन एस्टेट हिसार में 19 अगस्त 2023 को भारत नगर की गली नंबर-2 में रहने वाले यादवेंद्र की शिकायत पर कनाडा भेजने के नाम पर 5 युवकों से 29.18 लाख रूपये और 4 मोबाइल फोन हड़पने के आरोप में मोहित चड्डा व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

 

पुलिस को दी गई शिकायत में टैक्सी चालक यादवेंद्र फोगाट ने बताया कि 30 जुलाई 2023 को टैक्सी स्टैंड पर वह गगन नामक व्यक्ति से मिला। उसने बताया था कि वह और उसका बॉस डाबड़ा चौक के पास होटल में ठहरा है। उन्होंने लोकल आवागमन के लिए टैक्सी बुलाई। अगले दिन टैक्सी में फतेहाबाद गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि कनाडा कंपनी में फूड पैकिंग के लिए लड़कों की आवश्यकता है साथ ही शर्त रखी कि उनके पासपोर्ट होने चाहिए। यह बात टैक्सी चालक यादवेंद्र ने अपने दोस्तों को बताई थी। जिस पर सुपेंद्र, सचिन, कुलदीप, राकेश व सोमबीर ने कनाडा जाने में दिलचस्पी दिखाई थी।

 

इन पांचों को 4 अगस्त के दिन चंडीगढ़ के एक होटल में बुलाया था। जब वहां गए तो बताया कि वीजा लगने में समय लगेगा। इसलिए सभी को दिल्ली आने के लिए कहा। वहां 7 अगस्त को दिल्ली एंबेंसी में पहुंच गए। यहां डेढ़ माह के बाद वीजा मिलने बारे पता चला। फिर मुंबई लेकर ताज होटल में रुके। वहां तीन दिन तक रहे। उन्होंने अंग्रेजी बोलने व समझने के बारे पूछा। आरोप है कि अंग्रेजी सिखाने के लिए 20 हजार रूपये प्रति व्यक्ति मांगे। इन्हें तभी ऑनलाइन पेमेंट दी थी।

 

उन्होंने सभी के दस्तावेज व मोबाइल फोन भी रख लिये थे। काफी दिनों तक टालमटोल करते रहे। इसके बाद वीजा नहीं लगने की जानकारी दी। सभी को अपने घर जाने के लिए बोल दिया। 16 अगस्त को उनसे मिलने ताज होटल गए तो वहां कोई नहीं मिला। आरोपियों का फोन भी बंद आया। सुपेंद्र से 12.66 लाख, सचिन से 3 लाख, कुलदीप से 4.50 लाख, राकेश से 7.72 लाख व सोमबीर से 1.30 लाख सहित सुपेंद्र, सचिन, कुलदीप व राकेश के मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गए।

 


पुलिस ने शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहित चड्ढा उर्फ अमरदीप को इंदौर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

नारनौंद में गोली मारकर युवक की हत्या, विदेश भेजने के नाम पर दिए गए पैसों के विवाद में मर्डर

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला इंदौर से गिरफ्तार 

मर्चेंट नेवी के जवान के पर हथियार से हमला

पत्नी को लेने ससुराल गया युवक लापता

गूगल न्यूज़ पर पढ़ें हरियाणा की ताजा खबरें

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment