घर बैठे डाउनलोड करें फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड, Download digital voter card with photo from home / Haryana News Today

घर बैठे डाउनलोड करें फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड, Download digital voter card with photo from home

0 minutes, 8 seconds Read

Download digital voter card with photo from home

डीसी एवं जिला डिजिटल युग में मिल रही बड़ी सुविधा, पूरे परिवार के ई-ईपीआइसी कार्ड ( voter ID card download) कर सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं। निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के दौर में चुनाव आयोग ने भी से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य आनलाइन कर दिये हैं। चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रानिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआइसी की सुविधा शुरू कर रखी है।

डीसी ने कहा कि अगर मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कापी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट ( Election comission of India) की मदद से voter card आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि डिजिटल वोटर कार्ड ( digital voter card ) ई-ईपीआईसी को डिजी लाकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है। ई-ईपीआइसी वोटर कार्ड  ई-ईपीआइसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नान-एडिटेबल पी डीएफ वर्जन है। जो कि आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजीलाकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading