नारनौंद में दीपेंद्र हुड्डा की रैली : माइक फेल हो गया, जगह छोटी पड़ गई, उसके फिल्टर फट गए

0 minutes, 5 seconds Read

Deepinder Hooda rally in Narnaund    

Haryana News Today : यो हरियाणा है प्रधान, नारनौंद में तो कांग्रेस की रैली में इतनी भारी भीड़ देखकर माइक भी फेल हो गया और जगह भी छोटी पड़ गई साथ ही भाजपा प्रत्याशी के फिल्टर फट गए। उक्त बातें रोहतक से सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जस्सी पेटवाड़ के समर्थन में नारनौंद अनाज मंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहे।

fb_img_17279491040715348043907207199981 नारनौंद में दीपेंद्र हुड्डा की रैली : माइक फेल हो गया, जगह छोटी पड़ गई, उसके फिल्टर फट गए
दीपेंद्र हुड्डा की गाड़ी को घेरे हुए लोगों की भारी भीड़।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि नारनौंद की आवाज दिल्ली तक पहुंच गई। हरियाणा प्रदेश बने विकसित प्रदेश बना कर, हर वर्ग शांति से विकास की तरफ हरियाणा देश में नंबर एक बने यह हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों को 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, एससी समाज के हमारे भाइयों को गरीब परिवारों को सो सो वर्ग गज के प्लांट और उन पर मकान बनाने के लिए उनकी आर्थिक सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी पूंजी पतियों की पार्टी है और पूंजीपतियों के लिए ही काम कर रही है भाजपा की नीति गरीब किसान विरोधी है और भाजपा के नेता मंत्री ने आज ही के दिन लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलना का काम किया था।

fb_img_17279482485562240418718914448735 नारनौंद में दीपेंद्र हुड्डा की रैली : माइक फेल हो गया, जगह छोटी पड़ गई, उसके फिल्टर फट गए
नारनौंद में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों की सहायता कर जरूरतमंद को मकान बनाकर देने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। जरूरतमंद परिवार की हारी बीमारी हो जाए तो सरकारी सहायता से 25 लाख रुपए तक का ईलाज फ्री करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। किसान को गरीब को, कर्मचारियों को गारंटी देते हैं कि कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम और 300 यूनिट फ्री बिजली दिल वाला काम कांग्रेस पार्टी करेगी।

fb_img_17279426189193993152278862986227 नारनौंद में दीपेंद्र हुड्डा की रैली : माइक फेल हो गया, जगह छोटी पड़ गई, उसके फिल्टर फट गए
विजय संकल्प रैली में अपने समर्थकों से हाथ मिलाते कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीबों को गणेश मानकर और किसान को भगवान मानकर और 36 बिरादरी को साथ लेकर कांग्रेस पार्टी की सरकार हरियाणा में चलेगी। आज यह आपके बीच में पहुंचे हूं मैं आपके बीच में खुशखबरी लेकर आया हूं हरियाणा के कोने-कोने से आज एक ही आवाज आ रही है बीजेपी की सरकार जा रही है कांग्रेस की सरकार आ रही है। मुझे विश्वास है बहुत बड़ा आशीर्वाद यहां से हमारे भाई जस्सी पेटवाड़ को आप देखकर चंडीगढ़ भेजेंगे। उन्होंने कहा कि आपने देखा डबल इंजन की सरकार आई थी डबल इंजन की बीजेपी जेजेपी के डबल इंजन फेल हो गए और डब्बे पीछे रह गए और इंजन ही रह गया।

fb_img_17279490977262819047791854908242 नारनौंद में दीपेंद्र हुड्डा की रैली : माइक फेल हो गया, जगह छोटी पड़ गई, उसके फिल्टर फट गए
नारनौंद में कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के लिए विजय संकल्प रैली में जनता से वोट की अपील करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यहां से 36 बिरादरी आशीर्वाद देकर जस्सी को चंडीगढ़ पहुंचाओगे तो एक बार हाथ खड़ा करके बताओ भाई है और आपकी चंडीगढ़ में सरकार हम बना देंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है भाई और नारनौंद के लिए कोई कमी, कोई कसर नहीं आने देंगे। यहां पर विकास कार्यों के लिए चार चांद लगा दिए जाएंगे। भाजपा ने किसानों को जीप के टायरों से कुचलने का काम किया है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान को कुचलने वाली बीजेपी की ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने का आप काम करें और कांग्रेस की सरकार बनाएं। बीजेपी वाले कह रहे हैं कि महंगाई कम कराएंगे, महंगाई बढ़ाने वाले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा कर दिया। डीएपी खाद का कट्टा 150 रुपए महंगा कर दिया और बात करते हैं महंगाई कम करने की। ऐसे लोगों के धोखे धोखे में तो नहीं आओगे जस्सी मेरा भाई है और जब आप लोग जस्सी को चुनकर चंडीगढ़ भेजोगे तो नारनौंद हल्के का ख्याल हम दोनों भाई मिलकर रखेंगे।

fb_img_17279491086883537369532763490734 नारनौंद में दीपेंद्र हुड्डा की रैली : माइक फेल हो गया, जगह छोटी पड़ गई, उसके फिल्टर फट गए
Congress ki Vijay Sankalp raili Narnaund mein pahunche log

जस्सी पेटवाड़ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपके बीच में खड़ा हूं वह दीपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मदद से यहां तक पहुंचा हूं। बीजेपी का धन्ना सेठ हमने वर्क कर देख लिया है लेकिन कांग्रेस ने एक गरीब किसान के बेटे को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। राजनीतिक जीवन सफर करने से पहले मेरे पिता का देहांत हो गया था लेकिन आज मेरे सैकड़ो पिता और सैकड़ो दादा मुझे आशीर्वाद देने के लिए यहां पहुंचे हैं फोन में मुझे मेरे पिता दिखाई देते हैं। क्योंकि बिना बाप के बेटे को आप लोग जो आशीर्वाद और प्यार दे रहे हैं उसका कर्ज में सात जन्म तक भी नहीं उतर सकता। नारनौंद हल्के की जनता ने गरीब के बेटे के लिए जो किया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को चुनाव के दिन आप मेरे पिता मेरे दादा और मेरे भाई बनकर चुनावी मैदान में आखिरी दम तक बैठे रहे और ज्यादा से ज्यादा मतदान करवा और सुनाओ जीतने के बाद अगले 5 साल तक मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा और नारनौंद का विकास करवाऊंगा।

इस दौरान सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, हिसार से सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रोफेसर राम भगत, पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह बरवाला इत्यादि ने भी विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मण समाज के होने के बाद भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुझे 25 दिन में ही सोनीपत का सांसद बना दिया और पार्टी में पूरा मान सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी ब्राह्मण समाज का मान सम्मान नहीं किया बल्कि यहां के ब्राह्मण समाज के बड़े नेता रामकुमार गौतम को सफीदों भेज कर वहां के चुनावी दंगल में फंसाने का काम किया है। भाजपा जैसी ऐसी जन विरोधी और जात-पात फेलाने वाली भाजपा को छत्तीसगढ़ बिरादरी के लोग वोट की चोट से हरियाणा प्रदेश से चला करने का काम करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा नेता रामस्वरूप डाटा ने भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस में शामिल हुए। साथ ही भाजपा नेत्री सुदेश चौधरी सहित अनेक लोगों ने भी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

इस मौके पर रणदीप लोहान, शिल्पा पेटवाड़, रामकेश मसुदपुर, बिजेंद्र कोहाड़, मोनू लोहान, बारु राम, रामनिवास उर्फ नन्हा, जोगिंद्र दुहन, प्रमोद, सिटी, रमेश कुमार, यशबीर सिंह, राजबीर सिंह इत्यादि सहित हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading